Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिन्दू आतंकवाद, कमल हासन पर सभा के दौरान चप्पल फेंकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्दू आतंकवाद, कमल हासन पर सभा के दौरान चप्पल फेंकी
, गुरुवार, 16 मई 2019 (17:30 IST)
चेन्नई। अभिनेता से नेता बने कमल हासन पर बुधवार शाम उस समय चप्पल फेंकी गई, जब वे मदुराई लोकसभा क्षेत्र के तिरुप्परनकुंदरम इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे। हालांकि चप्पल उन्हें लगी नहीं। 
 
उल्लेखनीय है कि कमल हासन ने हाल ही में कहा था कि स्वतंत्रता के बाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था। दरअसल, उनका आशय महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से था। 
 
पुलिस के मुताबिक इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इनमें भाजपा कार्यकर्ताओं समेत हनुमान सेना एवं अन्य संगठनों के लोगों के नाम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि चप्पल उस समय मंच की ओर उछाली गई, जब हासन भीड़ को संबोधित कर रहे थे। हालांकि चप्पल उन्हें लगी नहीं।
 
हासन ने कहा कि मैंने अरावकुरिचि में जो कहा था, उससे भाजपा समेत अन्य दल नाराज हो गए, लेकिन मैंने वहां एक ऐतिहासिक सच का जिक्र किया था। मैं विवाद खड़ा करना नहीं चाहता था। मेरे बयान का किसी जाति और धर्म से लेना-देना नहीं है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मारिया शारापोवा कंधे की चोट के चलते फ्रेंच ओपन से हटीं