Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नामांकन फॉर्म रद्द होने के संकट से घिरे तेजबहादुर ने कहा नरेंद्र मोदी जी मुझसे डरे हुए हैं

हमें फॉलो करें नामांकन फॉर्म रद्द होने के संकट से घिरे तेजबहादुर ने कहा नरेंद्र मोदी जी मुझसे डरे हुए हैं

विशेष प्रतिनिधि

, बुधवार, 1 मई 2019 (12:55 IST)
बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन फॉर्म रद्द हो सकता है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले तेजबहादुर यादव के नामांकन पर चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी कर अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने को कहा था, जिसकी मोहलत खत्म हो गई है।
 
बुधवार सुबह तेजबहादुर यादव अपने वकील के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। तेज बहादुर की उम्मीदवारी पर थोड़ी देर में फैसला आ सकता है। वहीं इस नोटिस के बाद तेजबहादुर ने भाजपा पर अपने खिलाफ षड़यत्र का आरोप लगाया है। यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि मोदी जी मुझसे डरे हुए हैं और वाराणसी से मेरा नामांकन रद्द करने का षड़यत्र रचकर बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
 
तेजबहादुर ने चेतावनी दी है कि अगर गैरकानूनी ढंग से मेरे चुनाव लड़ने में रुकावट पैदा की गई तो मैं इसे अंतराष्ट्रीय मंच जैसे यूएनओ और अंतराष्ट्रीय न्यायलय तक में उठाऊंगा और भारत मे लोकतंत्र की बहाली करने के लिए मदद मांगूंगा। इस बीच खबर है कि तेज बहादुर यादव नामांकन रद्द होने की आंशका के चलते धरने पर बैठ गए हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें