टिकट कटता देख साक्षी महाराज ने भाजपा अध्यक्ष को लिखा धमकी भरा पत्र

Webdunia
मंगलवार, 12 मार्च 2019 (17:14 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का इस बार टिकट काटे जाने की चर्चा जोरों पर है। ऐसे में वे अपनी उम्मीदवारी कटने से बचाने की जुगत में लग गए हैं। सच्चिदानंद हरि उर्फ साक्षी महाराज ने कथित रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय को पत्र लिखकर धमकी भरे अंदाज में इसी संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर टिकट देने की मांग की है।
 
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह खत 7 मार्च को लिखा गया है। स्वहस्ताक्षरित पत्र में साक्षी महाराज ने क्षेत्र में जातीय समीकरणों का हवाला देते हुए कहा है कि पिछड़े वर्ग की नुमाइंदगी करने वाले पार्टी के वे इकलौते प्रतिनिधि हैं जबकि संसदीय क्षेत्र में लोधी, कहार, निषाद, कश्यप और मल्लाह समेत अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटरों की तादाद करीब 10 लाख है। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि अपने मौजूदा कार्यकाल में जिले के विकास के लिए काफी काम किया है जिसे स्थानीय जनता ने सराहा भी है।
मौजूदा सांसद ने दावा किया है कि उन्होंने करीब डेढ़ दशक बाद पिछले लोकसभा चुनाव में उन्नाव से पार्टी को जीत दिला थी। उनकी बदौलत ही आज जिले में भाजपा के 6 विधायक और एक एमएलसी है। धमकी भरे अंदाज में उन्होंने लिखा है कि यदि उनके संबंध में पार्टी कोई अन्य निर्णय लेती है तो इससे देशभर में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी संभावना है और इसका परिणाम सुखद नहीं होगा।
 
साक्षी ने कहा है कि पार्टी के अन्य सांसदों की तुलना में वे अंतरराष्ट्रीय क्षितिज में अपनी विशेष पहचान बनाने में सफल रहे हैं। संत धर्माचार्य और श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा हरिद्वार के आचार्य महामंडलेश्वर होने के नाते वे सभी जातियों, धर्मों और वर्गों में अपनी पैठ बनाने में सफल रहे हैं।
 
अगर उन्हें उन्नाव से दोबारा टिकट मिलता है तो वे गठबंधन के प्रत्याशी अरुण कुमार शुक्ला और कांग्रेस उम्मीदवार अनु टंडन की जमानत जब्त करा भारी मतों से विजयी होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास

UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी

शांति वार्ता से पहले रूस ने 3 यूक्रेनी शहरों पर किया हमला, 1 बच्चे की मौत

डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन स्कैम पर कंबोडिया में बड़ा एक्शन, 3000 से ज्यादा लोग अरेस्ट, 105 भारतीय भी

अगला लेख