आडवाणी, मनमोहन और मुरली मनोहर जोशी समेत 1409 मतदाताओं ने घर से किया मतदान

हामिद अंसारी ने गुरुवार को मतदान किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 18 मई 2024 (16:55 IST)
voting from home: पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन (Manmohan) सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Advani) और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर (Murli Manohar) जोशी ने घर से वोट सुविधा का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया। मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को मतदान किया। दिल्ली के एक निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ALSO READ: गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में
 
1,409 मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान किया : दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने गुरुवार को बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की, जो 24 मई तक चलेगी। कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में 1,409 मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान किया।

ALSO READ: MP की 29 लोकसभा सीटों में टॉप-10 वोटिंग वाली विधानसभा सीटों में 8 आदिवासी बाहुल्य, बड़ा सवाल किसका फायदा-किसका नुकसान?
 
मनमोहन और मुरली मनोहर ने घर से किया मतदान : पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसे मत पड़े जिसमें 348 मतदाताओं ने भाग लिया। इनमें 299 बुजुर्ग थे। सीईओ कार्यालय ने कहा कि दूसरे दिन तक कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। कार्यालय ने बताया कि  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए 17 मई को अपने घर से मतदान किया।
 
सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को मतदान किया जबकि लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को मतदान किया। पहले दिन 1,482 लोगों ने घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

अगला लेख