Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lok Sabha Election : भारत-पाकिस्तान सीमा पर 60 ड्रोन बरामद, सर्वाधिक पंजाब से मिले

हमें फॉलो करें Drone

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , शुक्रवार, 31 मई 2024 (22:51 IST)
60 drones recovered along India-Pakistan border : देश में पिछले ढाई माह से जारी लोकसभा चुनाव के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत पाकिस्तान सीमा पर लगभग 60 ड्रोन या तो गिराए या बरामद किए। पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है। पंजाब की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है।
बीएसएफ ने शुक्रवार को कहा कि उसने पंजाब के तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ (मेथामफेटामाइन) सहित चीन निर्मित दो ड्रोन बरामद किए हैं। बीएसएफ ने कहा कि मानव रहित ड्रोन जिले के सीबी चंद और कलसियां ​​गांवों के खेतों से गुरुवार को बरामद किए गए। पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बीएसएफ के जवानों ने लगभग 60 ड्रोन बरामद किए हैं या उन्हें गिरा दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले सबसे ज्यादा ड्रोन पंजाब सीमा से बरामद किए गए जबकि कुछ को राजस्थान सीमा पर रोका गया। भारत-पाकिस्तान सीमा भारत के पश्चिमी इलाके में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से गुजरती है। पंजाब की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 10 मतदान कर्मियों समेत 14 की मौत, 8 जून तक स्कूल रहेंगे बंद