अजय राय का विवादित बयान, स्मृति ईरानी को बताया विक्षिप्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (09:32 IST)
loksabha election 2024 : उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी विक्षिप्त तक कह दिया।

ALSO READ: चुनाव प्रचार के बाद मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, वायरल हुआ वीडियो
अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट पर राहुल गांधी के रुमाल की बात करते हुए उनके जीजा के लिए स्थान छोड़ने की बात की थी। इस पर अजय राय भड़क उठे। उन्होंने भाजपा सांसद से अमेठी की जनता से किए वादे पूरा करने की भी अपील की।
 
उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी विक्षिप्त हो चुकी हैं। मोदी जी से आग्रह करूंगा कि उनको तत्काल में अच्छे मानसिक डॉक्टर से दिखाया जाए, ताकि उनका मानसिक इलाज शुरू हो सके। स्मृति ईरानी खुद को सहज महसूस कर सके क्योंकि वह असहज लग रही हैं। इसलिए उनकी असहजता और मानसिक दिवालियापन दिख भी रहा है।

अजय राय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि स्मृति ईरानी के बोलने का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। उसका विवेक खराब हो रहा है। अगर कोई व्यक्ति किसी जगह नौकरी कर रहा है तो स्वाभाविक रूप से उसका वहां के लोगों से रिश्ता होगा।
 
राहुल गांधी के लिए अमेठी महत्वपूर्ण है और वायनाड भी। उन्हें (स्मृति ईरानी) एक अच्छे डॉक्टर की जरूरत है। पीएम मोदी को उनका इलाज किसी अच्छे डॉक्टर से कराना चाहिए।
 
 
2009 में ही उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पिंडरा क्षेत्र से उपचुनाव जीता। 2012 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और फिर पिंडरा सीट से जीत हासिल की। 2014 और 2019 में वे नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव हार चुके हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

अगला लेख