अमित शाह ने किया बंगाल में रोड शो, TMC पर साधा निशाना

शाह बोले, भाजपा राज्य में घुसपैठ के खतरे को खत्म करेगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 6 मई 2024 (15:56 IST)
Amit Shah did road show in Bengal : केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर (पश्चिम (BJP) निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो का नेतृत्व किया। शाह ने इलाके के बेलडांगा मोड़ से दोपहर करीब 12.30 बजे रोड शो शुरू किया। भाजपा की राज्य इकाई के नेताओं के साथ शाह को फूलों से सजी हुई गाड़ी की छत से सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ का अभिवादन करते हुए देखा गया।

ALSO READ: अमित शाह बोले, 4 जून के बाद खरगेजी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा
 
शाह बोले, भाजपा राज्य में घुसपैठ के खतरे को खत्म करेगी: शाह ने रोड शो के समापन पर कहा कि भाजपा राज्य में घुसपैठ के खतरे को खत्म कर देगी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) इसे कभी नहीं रोक सकती। मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि इस सीट से भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें। इतनी बड़ी भीड़ और लोगों का समर्थन देखकर मुझे कृष्णानगर में जीत का पूरा भरोसा है। रोड शो के दौरान सैकड़ों लोग भाजपा के झंडे लहरा रहे थे और 'जय श्रीराम', 'नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद' एवं 'भाजपा जिंदाबाद' जैसे नारे लगा रहे थे।

ALSO READ: कम वोटिंग के बाद भी BJP कैसे करेगी 400 पार, क्या बोले अमित शाह?
 
2019 के लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा जीती थीं : भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी। यहां तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा जीती थीं जिन्हें पिछले साल सवाल पूछने के लिए कथित तौर पर धन लेने से जुड़े मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।
 
टीएमसी ने उन्हें इस सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने कृष्णानगर के पूर्व शाही परिवार की 'राजमाता' अमृता रॉय को मैदान में उतारा है। रोड शो के दौरान रॉय को भीड़ का अभिवादन करते देखा गया। इस सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

अगला लेख
More