अमित शाह बोले, राहुल को लॉन्च करने का 21वां प्रयास भी होगा विफल
राहुल बाबा नाम के इस 'यान' की लॉन्चिंग सफल नहीं हो पाई
Amit Shah targeted Rahul Gandhi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हुक्केरी (कर्नाटक) में शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से भागने के बाद उत्तरप्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार से बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।
राहुल गांधी को लॉन्च करने के कई प्रयास विफल रहे : शाह ने यह भी कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राहुल गांधी को लॉन्च करने के कई प्रयास विफल रहे हैं और यह 21वां प्रयास है। वे यहां बेलगावी जिले में चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अन्नासाहेब जोले के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे।
राहुल बाबा नाम के इस 'यान' की लॉन्चिंग सफल नहीं हो पाई : वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मोदीजी ने कोशिश की और चंद्रयान तुरंत लॉन्च हो गया। राहुल बाबा नाम के इस 'यान' को सोनिया गांधी 20 बार लॉन्च कर चुकी हैं, लेकिन उनकी लॉन्चिंग सफल नहीं हो पाई है। आज 21वीं बार उन्होंने अमेठी से भागकर रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है।
राहुल बाबा, आप भारी अंतर से हारेंगे : उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, मैं यहां से रायबरेली का नतीजा बता रहा हूं। भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से आप भारी अंतर से हारेंगे। मेरी बात लिख लेना। राहुल गांधी उत्तरप्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले 2 दशकों से इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उनकी मां सोनिया गांधी करती रही हैं।
अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा : कांग्रेस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में इन दोनों सीट पर 20 मई को मतदान होगा। कई दिन से जारी असमंजस को खत्म करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को संबंधित दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
रायबरेली का सोनिया, इंदिरा और फिरोज गांधी ने प्रतिनिधित्व किया : रायबरेली वह निर्वाचन क्षेत्र है जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी, उनकी दादी इंदिरा गांधी और उनके दादा फिरोज गांधी ने किया। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व गांधी-नेहरू परिवार के सदस्य और दोस्त भी कर चुके हैं। राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी लोकसभा उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta