Biodata Maker

पुंछ में मतदान के दौरान झड़पें, 3 घंटे धरने पर बैठने के बाद महबूबा ने डाला वोट

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 25 मई 2024 (14:54 IST)
Anantnag loksabha election : पुंछ जिले में पोलिंग स्टेशन शाहपुर में मतदान के दौरान दो समूहों के बीच झड़पें होने से 4 लोगों को चोटें आईं हैं। इस बीच महबूबा मुफ्ती ने धांधलियों का आरोप लगाते हुए तीन घंटों तक सड़क पर धरना देने के उपरांत अपना वोट डाला। ALSO READ: anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?
 
अधिकारियों ने बताया कि लगभग 12:35 बजे 2 समूह पोलिंग स्टेशन शाहपुर में अज्ञात कारणों से एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान 4 लोगों को चोटें लगीं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ में भेज किया गया। उनकी पहचान मोहम्मद शरीफ के बेटे जहूर दीन (40) के रूप में की गई है, मोहम्मद यूसुफ के पुत्र, शज़ाद अहमद, मिस सलीम बी (18) शाज़द अहमद की पत्नी और मोहम्मद असलम (22) मोहम्मद शरीफ के पुत्र शाहपुर के सभी निवासियों के रूप में की गई है। इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
 
दूसरी ओर अनंतनाग में वोटिंग के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गईं। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरे कई समर्थकों और पोलिंग एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरे मोबाइल फोन की आउटगोईंग काल्स भी बंद कर दी गई है। तीन घंटे का धरना प्रदर्शन करने के बाद महबूबा मुफ्ती ने अपने वोट का प्रयोग किया। ALSO READ: दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान
 
मतदान केंद्रों और अन्य स्थानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की एक सौ पचास से अधिक कंपनियों के अलावा जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस (जेकेएपी) और भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के जवानों को तैनात किया गया है। सभी मतदान केंद्रों को दो श्रेणियों में बांटा गया है पहली श्रेणी में सामान्य क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्र शामिल हैं जबकि दूसरी श्रेणी में संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

अगला लेख