पशुपति पारस का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, कहा मेरे साथ नाइंसाफी हुई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 मार्च 2024 (11:45 IST)
Pashupati paras news in hindi : मोदी सरकार में मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं वफादारी से NDA में रहा लेकिन मेरे साथा नाइंसाफी हुई।

ALSO READ: बिहार में बीजेपी ने पशुपति पारस को किनारे कर चिराग पासवान को क्यों चुना?
पशुपति पारस ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है। उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में सीट शेयरिंग समझौते के तहत पशुपति पारस की पांचों सीटें राम विलास के बेटे चिराग पासवान को दे दी। इससे पारस राजग में खुद को अकेला महसूस कर रहे थे।

ALSO READ: Hajipur Lok Sabha : तो हाजीपुर में होगा चाचा और भतीजे का मुकाबला, क्या I.N.D.I.A में शामिल होंगे पशुपति पारस
हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर उनका मुकाबला चिराग से हो सकता है।
 
पशुपति पहले ही ऐलान कर चुके थे कि वे भी हाजीपुर से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का बहुत सम्मान करते हैं। उनकी पार्टी राजग का छोटा हिस्सा है। इसलिए भाजपा से आग्रह है कि मेरी दावेदारी पर विचार किया जाए।  
 
राजनीतिक गलियारों में पहले यह चर्चा थी कि पशुपति कुमार पारस को हाजीपुर सीट छोड़ने के बदले राज्यपाल पद का ऑफर दिया गया है और उनके भतीजे प्रिंस कुमार पासवान को बिहार की सरकार में मंत्री पद देने की पेशकश की गई थी।
 
हाजीपुर सीट पर कुल 9 बार लोकसभा सांसद रहे रामविलास पासवान ज्यादातर इसी सीट से चुनाव जीतते रहे हैं। दो बार तो उन्होंने यहां से जीत का रिकॉर्ड भी बनाया। इस सीट खूबी यह भी है कि भाजपा अभी तक यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। 1957 के लोकसभा चुनाव में यह सीट अस्तित्व में आई थी। उस समय यहां से एक साथ 2 सांसद चुने जाते थे।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख