छिंदवाड़ा में फिर कमलनाथ को बड़ा झटका, महापौर और नगर निगम सभापति भाजपा में शामिल

विकास सिंह
सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (13:23 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में मिशन 29 के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरी  भाजपा ने अब अपना पूरा फोकस कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर कर दिया। भाजपा लगातार कमलनाथ के करीबी और छिंदवाड़ा के बड़े कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कर रही है। इस कड़ी में सोमवार को छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके अपने समर्थकों के साथ भाजपा में  शामिल हो गए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके को भाजपा की सदस्यता दिलाई। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष  सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी भाजपा में शामिल हुए।

ALSO READ: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नकुलनाथ बनाम बंटी साहू का मुकाबला, बड़ा सवाल बचेगी विरासत या रचेगा इतिहास
भाजपा में शामिल होने बाद छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में कमल खिलेगा और भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू सांसद चुने जाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बहुत गड़बड़ की है और वह लगातार आदिवासी भाईयों को अपमान कर रहे है, इसी बात से आहत होकर छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में अब कमलनाथ एक्सपोज हो गए है और इनकम टैक्स की रिपोर्ट में  कांग्रेस कार्यालय लेकर कमलनाथ का आवास तक लिप्त है। इसलिए छिंदवाड़ा की जनता ने तय किया है इस बार कमल खिलेगा और  कमलनाथ की छिंदवाड़ा से  रवानगी होगी।

इससे पहले शुक्रवार को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हुए थे। कमलेश शाह के साथ उनकी पत्नी और हरई नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह औऱ जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम भी भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में शामिल होने के बाद कमलेश शाह ने कहा था वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों और योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर अमरवाडा सहित छिंदवाडा का चहुंमुखी विकास करेंगे। छिंदवाडा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। कमलेश शाह की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  के करीबी नेताओं में होती थी और वह 2103 में पहली बार अमरवाड़ा से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2018 और फिर 2023 में वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख