बिहार में रास्ता भटका CM योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर, दूसरी सभा में पहुंचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 मई 2024 (08:50 IST)
Yogi Adityanath in bihar : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर गुरुवार को बिहार आने के दौरान रास्ता भटककर अपने गंतव्य स्थान के बजाए दूसरी जगह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया। हालांकि वे किसी तरह पूर्वी चंपारण स्थित रैली स्थल पर पहुंच और प्रचार खत्म होने के कुछ ही देर पहले चुनावी सभा को भी संबोधित किया। ALSO READ: हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी, 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने दिया सरप्राइज
 
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बिहार के 2 निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने राज्य के अपने दौरे का समापन पूर्वी चंपारण में एक रैली के साथ किया जिसमें शाम छह बजे प्रचार समाप्त होने में बस कुछ ही मिनट बाकी थे। पूर्वी चंपारण में भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह फिर से किस्मत आजमा रहे हैं।
 
योगी ने कहा कि गुरुवार सवेरे (ओडिशा में) पुरी गया और वहां से फिर एक और लोकसभा क्षेत्र में जाने के बाद मैं यहां आ रहा था कि हेलीकॉप्टर रास्ता भटककर दूसरे क्षेत्र में चला गया। ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 8 राज्यों की 58 सीटों के लिए 25 मई को होगा मतदान
 
बिहार में भाजपा द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार योगी को पहले पूर्वी चंपारण आना था और पश्चिम चंपारण में एक रैली के साथ अपना दौरा समाप्त करना था। हालांकि योगी पहले पश्चिम चंपारण पहुंच गए। इस वजह से पूर्वी चंपारण की रैली में डेढ़ घंटे से अधिक की देरी हुई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

अगला लेख