तेलंगाना CM को दिल्ली पुलिस का समन, अमित शाह के फर्जी वीडियो का है मामला

अपना मोबाइल फोन भी साथ में लाने को कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (16:37 IST)
Delhi Police summons Telangana CM Revanth Reddy : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोशल मीडिया पर फैलाए गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कथित फर्जी वीडियो (fake video) के सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 1 मई को जांच में शामिल होने को कहा है।
 
अपना मोबाइल फोन साथ में लाने को कहा : आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रेड्डी समेत 5 लोगों को नोटिस भेजा है। रेड्डी ने उक्त वीडियो 'एक्स' पर पोस्ट किया था। सूत्रों ने बताया कि रेड्डी को पूछताछ के दौरान अपना मोबाइल फोन साथ में लाने को कहा गया है जिसका इस्तेमाल कथित रूप से फर्जी वीडियो 'एक्स' पर साझा करने में किया गया था। रेड्डी, कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

ALSO READ: अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चलने का लगाया आरोप
 
शाह का फर्जी वीडियो फैलाए जाने का आरोप : दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया मंचों पर शाह का फर्जी वीडियो फैलाए जाने के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद रविवार को मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: अमित शाह बोले, कांग्रेस राज में दिल्ली का ATM बना तेलंगाना
 
कथित फर्जी वीडियो में यह बताया गया : कथित फर्जी वीडियो में तेलंगाना में धार्मिक आधार पर मुसलमानों के लिए आरक्षण समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताने का संकेत देने संबंधी शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर इस तरह दिखाया गया है, जैसे कि वह हर तरह का आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर रहे हों।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव में MP में कम मतदान पर नाराज अमित शाह, संगठन को लगाई फटकार
 
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के अनेक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के सूत्रों ने बताया कि देशभर में इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

असम में एक गिरफ्‍तार : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को  कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ‘फर्जी वीडियो’ कथित तौर पर साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया गया। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति 31  वर्षीय रीतम सिंह असम कांग्रेस से जुड़े हैं और पार्टी के ‘वार रूम’ संयोजक के तौर  पर काम करते हैं।
 
उन्होंने लिखा, असम पुलिस ने माननीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले  में श्री रीतम सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुवाहाटी के रहने वाले सिंह की गिरफ्तारी उस दिन की गई जब शाह गुवाहाटी 
 
लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी के प्रचार के लिए  राज्य की राजधानी में हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी को किसी फर्जी वीडियो की जानकारी नहीं है और  यह निश्चित तौर पर उन्होंने निजी हैसियत से उसे साझा किया होगा।

बाद में, असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति गोस्वामी ने एक  बयान में कहा कि शाह के बारे में एक्स पर विकृत और प्रेरित पोस्ट के संबंध में एक  शिकायत के आधार पर पानबाजार पुलिस थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज किया गया  है।

गोस्वामी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच  द्वेष को बढ़ावा देना), 171 जी (चुनाव के संबंध में झूठा बयान),505(1)(बी) के तहत  मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66एफ  (साइबर आतंकवाद) भी लगाई गई है।
गोस्वामी के मुतबिक सिंह से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया  है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है। (भाषा) Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

अगला लेख