Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पति का शिंदे के साथ जाना पसंद नहीं था, मेघना कीर्तिकर ने दिया बेटे अमोल को वोट

हमें फॉलो करें Amol Kirtikar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 20 मई 2024 (18:19 IST)
Shiv Sena UBT Candidate Amol Kirtikar News: शिवसेना के मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर की पत्नी मेघना ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने के अपने पति के फैसले को अस्वीकार कर दिया और अपने बेटे अमोल को वोट दिया। अमोल, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हैं।
 
अमोल शिवसेना यूबीटी के टिकट पर उम्मीदवार : शिवसेना में विभाजन के बाद गजानन कीर्तिकर शिंदे खेमे में शामिल हो गए। लेकिन उनके बेटे अमोल उद्धव ठाकरे के प्रति वफादार रहे और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के तौर पर मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से शिवसेना के रवींद्र वायकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। गजानन कीर्तिकर, उनकी पत्नी मेघना और उनकी बेटी ने सोमवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया। ALSO READ: नकली शिवसेना संबंधी टिप्पणी पर ठाकरे का पलटवार, बोले- भाजपा बोगस जनता पार्टी
 
शिंदे को सलाम क्यों करेंगे पति? : मेघना कीर्तिकर ने कहा कि मैंने शिंदे गुट में शामिल होने के अपने पति के फैसले का कभी समर्थन नहीं किया। मैंने उनसे पूछा था कि वह शिंदे को सलाम क्यों करेंगे, जो उनसे कनिष्ठ हैं। मैंने अपने बेटे को वोट दिया है और मुझे उम्मीद है कि वह बड़े अंतर से जीतेगा। उन्होंने कहा कि एक पिता के रूप में गजानन कीर्तिकर ने अमोल को अपना आशीर्वाद दिया है। ALSO READ: BJP को लगा झटका, सांसद उन्मेष पाटिल शिवसेना (यूबीटी) में शामिल
 
क्या बोले गजानन : इस बारे में पूछे जाने पर गजानन कीर्तिकर ने कहा कि न केवल मेरी पत्नी, बल्कि मेरी बेटी भी शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के मेरे निर्णय खिलाफ थी। मैं प्रवर्तन निदेशालय के डर से या पैसे के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ। मेरे कारण अलग थे, और मैंने इसे स्पष्ट कर दिया था।
 
संयोग से, लोकसभा चुनाव के लिए अमोल की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद उन्हें खिचड़ी घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस दिया गया था। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrjendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत