गुजरात में भाजपा को झटका, 2 उम्मीदवार नहीं लड़ेंगे चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 23 मार्च 2024 (13:15 IST)
Gujarat loksabha election : गुजरात में भाजपा को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब वडोदरा से भाजपा सांसद रंजन बेन भट्ट और साबरकांठा से पार्टी उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इन दोनों सीटों पर भाजपा को अब नए उम्मीदवार तलाशने होंगे।
 
भाजपा राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इसमें वडोदरा और साबरकांठा सीट पर सियासी घमासान मचा हुआ है।
 
वडोदरा से उम्मीदवार रंजन बेन भट्ट ने आज घोषणा की कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके कुछ ही देर बाद साबरकांठा सीट से पार्टी उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अभी भी एक-दो सीटों में बदलाव की संभावना है। 
 
कांग्रेस में भी भरत सोलंकी, जगदीश ठाकोर, शैलेश परमार समेत कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान से हट गए हैं। रोहन गुप्ता, जिन्हें अहमदाबाद पूर्व सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया था, उन्होंने अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के बहाने मैदान छोड़ दिया और अब से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के कई दिग्गजों ने भगवा रंग धारण कर लिया है। दूसरी और बीजेपी में उबलता हुआ लावा नजर आ रहा है।
 
बीजेपी ने वडोदरा लोकसभा सीट पर रंजनबेन भट्ट को उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा था। हालांकि, लगातार तीसरी बार रंजनबेन भट्ट के नाम की घोषणा से बीजेपी में अंदरूनी निराशा फैल गई। प्रत्याशी के रूप में उनका नाम सामने आने पर पार्टी नेताओं ने नाराजगी जताई।
 
वडोदरा की पूर्व मेयर ज्योति पंड्या ने भी उनकी उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई। इसके चलते उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। उसके बाद सावली विधायक केतन इमानदार ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, राजनीति गरमा गई  थी। पाटिल ने विधायक केतन ईनामदार के साथ बैठक की। इस बैठक में उनकी नाराजगी दूर की गई। इसके बाद विधायक ने इस्तीफा वापिस लेने का ऐलान किया।
 
अंतिम समय में धनानी का नाम सामने नहीं आया : 
कांग्रेस की सूची में जामनगर सीट पर जे.पी. पूर्व विधायक वीरजी थुम्मर की बेटी जेनी थुम्मर को मार्विया और अमरेली सीट से टिकट दिया गया है। राजकोट सीट के लिए चर्चा में रहे परेश धनानी के नाम की अंतिम समय तक घोषणा नहीं होने से कांग्रेस में सुलग रही गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। इसके अलावा कांग्रेस सौराष्ट्र की अन्य दो सीटों जूनागढ़ और सुरेंद्रनगर पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर सकी।
 
सूत्रों के मुताबिक, राजकोट लोकसभा सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला को टिकट दिया है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस इस बार दूसरे समुदाय से कड़वे पाटीदार उम्मीदवार को मैदान में उताराने जा रहा है। इसमें लेउवा पाटीदार, कोली समाज या ब्राह्मण समाज में से किसी एक को चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार चुनने के समीकरण तैयार किए जा रहे हैं।
 
सुरेंद्रनगर और जूनागढ़ सीट पर कौन? 
भाजपा प्रत्याशी लोकसभा के अधिकांश ग्रामीण इलाकों का दौरा कर चुके हैं और जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। वे 5 लाख से ज्यादा की बढ़त के साथ जीत हासिल करने के लिए रैली कर रहे हैं। सुरेंद्रनगर, अमरेली और जूनागढ़ सीट पर रोज नए नामों पर चर्चा हो रही है। अमरेली सीट पर कांग्रेस द्वारा जानी ठुमर को टिकट दिए जाने से अब पूरी संभावना है कि बीजेपी भी इस सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। पूरी संभावना है कि जूनागढ़ और सुरेंद्रनगर सीटों पर बीजेपी कोली समाज को टिकट दे सकती है। यहां नए चेहरों पर दांव लगाया जा सकता है।
Reported by : webdunia gujarati
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख