2018 से 2019 के बीच कितने बेचे गए चुनावी बॉन्ड? सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

Electoral Bond का नया डेटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 17 मार्च 2024 (17:47 IST)
Electoral Bond : सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 1 मार्च 2018 से लेकर 11 अप्रैल 2019 के बीच खरीदे गए चुनावी बॉण्ड का खुलासा करने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि मतदाता योजना शुरू होने के बाद से पूरी अवधि तक राजनीतिक दलों को मिले चंदे के बारे में जानने के हकदार हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केंद्र की चुनावी बॉण्ड योजना को “असंवैधानिक” बताकर रद्द कर दिया था। इस योजना के तहत राजनीतिक दलों को गोपनीय रूप से चंदा दिया जाता था।
ALSO READ: Electoral Bond : निर्वाचन आयोग ने नया डेटा सार्वजनिक किया
न्यायालय योजना के तहत अधिकृत वित्तीय संस्थान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 12 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 तक खरीदे गए बॉण्ड का विवरण निर्वाचन आयोग को सौंपने का आदेश दिया था।
 
‘सिटीजन राइट्स ट्रस्ट’ की याचिका में कहा गया है कि मार्च 2018 से अप्रैल 2019 के बीच 4,002 करोड़ रुपये के 9,159 बॉण्ड बेचे गए हैं और इनका भी खुलासा किया जाना चाहिए।
 
याचिका में एसबीआई को 1 मार्च, 2018 से 11 अप्रैल, 2019 तक बेचे और भुनाए गए चुनावी बॉण्ड का विवरण निर्वाचन आयोग से साझा करने का निर्देश देने अनुरोध किया गया है, जिसमें अल्फान्यूमेरिक नंबर, खरीद की तारीख, मूल्यवर्ग, दानदाताओं व पार्टियों के नाम शामिल हों।
 
याचिका में कहा गया है कि चुनावी बॉण्ड योजना को संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) का उल्लंघन माने जाने के बाद नागरिक मार्च 2018 (योजना की शुरूआत) से पूरी अवधि के दौरान दाता और प्राप्तकर्ता का विवरण जानने के हकदार हैं।
ALSO READ: चुनाव आयोग ने बदली 2 राज्यों में काउंटिंग की तारीख, अरुणाचल और सिक्किम में 2 जून को मतगणना
जानें बीजेपी-कांग्रेस समेत किसे कितना चंदा मिला?
भारतीय जनता पार्टी ने कुल 6,986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड भुनाए…इसमें पार्टी को 2019-20 में सबसे ज्यादा 2,555 करोड़ रुपये मिले।
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने चुनावी बॉण्ड के जरिए कुल 1,334.35 करोड़ रुपये भुनाए।
बीजद (BJD) ने 944.5 करोड़ रुपये और वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP) ने 442.8 करोड़ रुपए मिला।
इसके अलावा तेदेपा (TDP) ने 181.35 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड भुनाए.
चुनावी बॉण्ड के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 1,397 करोड़ रुपये मिले।
BRS ने 1,322 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड भुनाए।
अखिलेश यादव की सपा (SP) को चुनावी बॉण्ड के जरिए 14.05 करोड़ रुपए  मिले.
अकाली दल को 7.26 करोड़ रुपये और अन्नाद्रमुक को 6.05 करोड़ रुपये मिले. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस को 50 लाख रुपये मिले थे। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

अगला लेख