JDU ने 16 लोकसभा सीट पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, इन दिग्गजों पर नीतीश को भरोसा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 24 मार्च 2024 (13:06 IST)
JDU loksabha election list : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनता दल युनाइटेड (JDU) ने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने राजीव रंजन सिंह, लवली आनंद, दिनेश चंद यादव पर एक बार फिर भरोसा जताया है।

ALSO READ: भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने बताया, ओवैसी ने हैदराबाद को क्या दिया?
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को मुंगेर, दुलाल चंद्र गोस्वामी को कटिहार, गिरिधारी यादव को बांका और रामप्रीत मंडल को झंझारपुर से टिकट दिया है। पुर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, वाल्मिकी नगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद और सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
 
2 सांसदों का टिकट कटा : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां यह घोषणा की। 2 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है जबकि दल बदलकर आए दो नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सीवान सीट पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट मिला है, जो एक दिन पहले अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ जद(यू) में शामिल हुई थीं।
 
बिहार में जदयू भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के तहत पार्टी के खाते में 16 सीटें आई है। पार्टी ने अपने खाते में आईं सभी 16 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।
 
उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी नीतीश की पार्टी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। पार्टी ने इनमें से 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख