चुनावी बॉण्ड से संबंधित बयान के लिए कपिल सिब्बल ने वित्तमंत्री सीतारमण पर साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (22:44 IST)
Kapil Sibal targeted Finance Minister Sitharaman : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि भाजपा यह दावा कर रही है कि पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बॉण्ड योजना लाई गई थी जबकि उच्चतम न्यायालय पार्टी के इस दावे के उलट योजना को असंवैधानिक घोषित कर चुका है।
ALSO READ: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया भ्रष्टाचार का चैंपियन, बोले चुनावी बॉण्ड सबसे बड़ी वसूली योजना
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक समाचार पत्र से कहा है कि भाजपा का इरादा है कि 2024 के आम चुनाव के बाद सत्ता में वापस आने पर सभी हितधारकों के साथ परामर्श करके किसी न किसी रूप में चुनावी बॉण्ड वापस लाया जाए।
ALSO READ: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर कटाक्ष, मेरी हिंदी भी एंटरटेनिंग है, थोड़ा सुन लीजिए
सिब्बल ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, निर्मला सीतारमण ने एक साक्षात्कार में कहा है कि हम चुनावी बॉण्ड वापस लाएंगे और साक्षात्कार में यह भी कहा गया है कि चुनावी बॉण्ड योजना पारदर्शिता लाने के लिए लाई गई थी। यह उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि ये पारदर्शी नहीं हैं और इन्हें गैर-पारदर्शी तरीके से लाया गया था।
 
सिब्बल ने कहा, अब उनके (भाजपा) के सामने समस्या यह है कि उनके पास इस चुनाव के लिए पैसा है लेकिन वे जानते हैं कि जब वे हारेंगे तो उन्हें पैसे की आवश्यकता होगी। हालांकि निर्मला जी कह रही हैं (वे) जीतेंगे और इसे (चुनावी बॉण्ड योजना) वापस लाएंगे।
ALSO READ: अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर बरसीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
उन्होंने चुनावी बॉण्ड मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा और पूछा कि वह इस मामले पर चुप क्यों हैं। सिब्बल ने चुनावी बॉण्ड का बचाव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की बातें करना गलत है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

अगला लेख