Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा ने जिसे चपरासी कहा उससे चुनाव हारी स्मृति! अमेठी में किशोरी लाल ने ले लिया राहुल का बदला

हमें फॉलो करें smriti kishori lal sharma

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 4 जून 2024 (17:10 IST)
Loksabha election anethi result: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, वैसे वैसे चौंकाने वाले नतीजें सामने आ रहे हैं। अमेठी से भाजपा की दिग्‍गज नेता स्‍मृति ईरानी हार रही हैं। वे कांग्रेस प्रत्‍याशी किशोरी लाल शर्मा से हार गईं हैं।
क्‍या लिखा प्रियंका ने : हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं, लेकिन प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में केएल शर्मा की जीत पर ‘मुहर’ लगा दी है, जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं की धुकधुकी बढ़ गई है। प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई!’

क्‍या कहा था भाजपा ने : बता दें कि चुनावों बयानबाजी के दौरान कई बार सत्‍ता और विपक्ष के प्रत्‍याशियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। खूब जमकर बयानबाजी की गई। इस दौरान भाजपा की तरफ से किशोरी लाल शर्मा को चपरासी कहा गया था। अब कहा जा रहा है कि जिस स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 2019 में हराकर पूरे देश को चौंका दिया था। वही स्‍मृति ईरानी अब उसी कांग्रेस प्रत्‍याशी से हार गई हैं, जिसे भाजपा चपरासी कह रही थी।
webdunia

किशोरी लाल ने ले लिया बदला : बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति इरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराकर इतिहास रच दिया था। इस जीत के बाद स्मृति इरानी का मनोबल भी आसमान छू रहा था। अब स्मृति इरानी अमेठी से 1 लाख वोटों से पीछे चल रही हैं। लगभग हार ही चुकी हैं। इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी को अपनी मां की सीट बरेली और केरल के वॉयनाड से चुनाव लड़ा है। जहां दोनों जगहों पर राहुल गांधी को जीत मिलना लगभग तय मानी जा रही है। लोकसभा चुनावों के परिणामों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Election Results 2024 : इंदौर में शंकर लालवानी की सबसे बड़ी जीत, NOTA ने भी बनाया रिकॉर्ड