Lok Sabha Election 2024 Results : इंदौर सीट से शंकर लालवानी जीत की ओर अग्रसर, नोटा बना सकता है रिकॉर्ड

WD News Desk
मंगलवार, 4 जून 2024 (10:26 IST)
Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने के ‍बाद से इंदौर लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। कांग्रेस ने नोटा को जमकर प्रमोट किया था। शुरुआती रुझानों में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी 2 लाख 67 हजार 520 वोट से आगे चल रहे हैं। 
 
वहीं नोटा को अब तक 27 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में शंकर लालवानी 5 लाख 47 हजार 754 वोटों से चुनाव जीते थे, जो कि इंदौर में सबसे बड़ी जीत है। भाजपा को उम्मीद है कि इस बार भी शंकर लालवानी जीत का रिकॉडँ बनाएंगे। 
 
15 लाख से भी ज्यादा वोट पड़े : लोकसभा चुनाव में 2024 में 15 लाख से भी ज्यादा वोट पड़े हैं, जबकि कुल मतदाता 25 लाख से ज्यादा है। इस बार भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का उम्मीदवार भी नहीं है। पिछली बार उन्हें 10 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी को 5 लाख वोट मिले थे। 

 
 
नोटा भी बनाएगा रिकॉर्ड : इंदौर में मतदान के बाद जिस तरह के रुझान सामने आए हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इस बार इंदौर में नोटा भी रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। कांग्रेस ने भी अपने वोटरों से नोटा का बटन दबाने की अपील की थी। यदि नोटा को 1 लाख वोट मिलते हैं, तो यह भी देश में रिकॉर्ड होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की गोपालगंज लोकसभा सीट पर नोटा को 51 हजार 660 वोट मिले थे। इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार इंदौर गोपालगंज का रिकॉर्ड तोड़ देगा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

अगला लेख