Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

J&K Lok Sabha Election : अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली, जानें अब कब होगी वोटिंग

7 मई की बजाय 25 मई को होगा चुनाव

हमें फॉलो करें Voting

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (22:07 IST)
Lok Sabha polls : जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर सात मई के बजाय अब 25 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह निर्णय लिया। कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर खराब मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी।
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता इमरान अंसारी और अन्य ने इस संबंध में आयोग को अपना अभ्यावेदन सौंपा था।
आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से उस क्षेत्र में सड़कों की स्थिति, मौसम के हालात और कनेक्टिविटी पर तुरंत एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था। इस क्षेत्र में दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्से और जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी के इलाके शामिल हैं।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि इस सीट पर मतदान 25 मई को होगा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) ने पिछले सप्ताह आयोग से चुनाव स्थगित नहीं करने का आग्रह किया था। इस निर्वाचन क्षेत्र में 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 7 मई को तीसरे चरण में मतदान प्रस्तावित था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : मुख्तार अंसारी की भतीजी की राजनीति में एंट्री, BJP में खलबली, मंदिर में की पूजा