Arunachal Pradesh Election : नबाम तुकी का भाजपा पर बड़ा आरोप, चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को खरीद लिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (19:39 IST)
Nabam Tukis big allegation on BJP regarding elections : कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने मंगलवार को राज्य के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए उनके (कांग्रेस के) उम्मीदवारों को पैसे का लालच देने का आरोप लगाया। तुकी स्वयं अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
तुकी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल द्वारा भारी धनराशि दिए जाने के बाद कई पार्टी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में इस सबसे पुरानी पार्टी ने 60 विधानसभा सीट में से 34 पर प्रत्याशियों को खड़ा किया था लेकिन अब उसके केवल 19 उम्मीदवार रह गए हैं।
ALSO READ: अरुणाचल प्रदेश पर चीन को बड़ा झटका, अमेरिका ने दी भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता
तुकी स्वयं अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पार्टी उपाध्यक्ष बोसीराम सिराम पूर्वी अरुणाचल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, यह कोई आश्चर्य नहीं है, सत्तारूढ़ दल ने चुनाव जीतने के लिए सभी प्रयास किए हैं। यह खुला सच है कि भाजपा उम्मीदवार हमारे प्रत्याशियों को खरीदने के लिए धनबल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ALSO READ: चालबाज चीन, अरुणाचल प्रदेश को बताया China का हिस्सा
यहां पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए पापुम पारे जिले के सांगली क्षेत्र के छह बार के विधायक तुकी ने कहा कि भाजपा भले ही कोई भी साजिश कर ले, कांगेस अधिकतम सीट जीतेगी। उन्होंने कहा, हमें सभी 19 सीटें जीतने का विश्वास है जहां हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में अन्य दलों के साथ गठजोड़ के विषय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी दल के साथ हाथ मिला लेगी जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करता है।
ALSO READ: AI के जरिए लोकसभा चुनाव हैक कर सकता है चीन, माइक्रोसॉफ्ट की भारत को चेतावनी
हालांकि उन्होंने दलों के नामों पर टिप्पणी करने से इनकार किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी को झटका नहीं लगेगा क्योंकि भाजपा पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है तो उन्होंने कहा कि इस पूर्वोत्तर राज्य में यह कोई नई चीज नहीं है। उन्होंने कहा, 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस 10 सीट निर्विरोध जीती थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

अगला लेख