20 दिन बाद सामने आए नीलेश कुंभानी, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (13:13 IST)
nilesh kumbhani : गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर नामांकन खारिज होने के बाद अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी 20 दिनों बाद एक बार फिर मीडिया के सामने नजर आए। उन्होंने दावा कि 2017 में सबसे पहले कांग्रेस ने ही उन्हें धोखा दिया था। कांग्रेस ने उन्हें पिछले महीने सूरत लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था। ALSO READ: सूरत लोकसभा में BJP की जीत पर सियासी घमासान, जानें क्या है निर्विरोध निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया?
 
कुंभानी ने कहा कि कांग्रेस नेता मुझ पर विश्वासघात का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, यह कांग्रेस ही थी जिसने 2017 के विधानसभा चुनावों में मुझे सबसे पहले धोखा दिया। कांग्रेस ने 2017 में सूरत की कामरेज विधानसभा सीट से मेरा टिकट आखिरी समय में रद्द कर दिया था। पहली गलती कांग्रेस ने की थी, मैंने नहीं।
 
उन्होंने कहा कि वो भाजपा में शामिल नहीं होंगे और अपना सोशल वर्क जारी रखेंगे। कांग्रेस ने इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की मांग करते हुए नीलेश को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि सूरत लोकसभा सीट पर कुंभानी का नामांकन फॉर्म खारिज कर दिया गया था क्योंकि उनके 3 प्रस्तावकों ने जिला रिटर्निंग अधिकारी को हलफनामा देकर दावा किया था कि उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। ALSO READ: बिना चुनाव लड़े BJP ने सूरत लोकसभा सीट जीती, मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित
 
नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने के बाद 9 निर्दलीयों चुनाव मैदान में थे। देखते ही देखते सभी ने अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुन लिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
picture : file photo 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

अगला लेख