Modi vs Mamata in kuch bihar : पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में आज सियासी पारा गरमाएगा। यहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों कही ही सभाएं हैं। 2024 के चुनावी रण में पहली बार पीएम मोदी और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एक ही दिन एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे।
पीएम मोदी गुरुवार को बिहार के जमुई में एक रैली के साथ बिहार में एनडीए के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, जो राज्य में उनकी पहली रैली होगी। इसके बाद कूचबिहार में उनकी रैली होगी।
ममता की चाय से गरमाई सियासत : इधर ममता भी उत्तर बंगाल में खासा जोर लगा रही है। उन्होंने पीएम की रैली से पहले जलपाईगुड़ी में बुधवार को चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान ममता ने चाय की पत्तियां तोड़ने से लेकर चाय बनाने तक का काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने चाय सर्व भी की।
टीएमसी की तरफ से एक्स पर एक अन्य पोस्ट में ममता बनर्जी की चाय बगान के मजदूरों के साथ वाली तस्वीरें पोस्ट की गई है। तस्वीरों में ममता बनर्जी मजदूरों के साथ चाय पत्ती तोड़ती नजर आ रही हैं।
Smt. @MamataOfficial brings warmth and conversation to a local tea stall, embracing the spirit of the residents over a steaming cup of tea in Jalpaiguri! pic.twitter.com/tgdOvvb7zP
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 3, 2024
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ममता बनर्जी ने भाजपा के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य का मखौल उड़ाया तथा उसे 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती दी।
Edited by : Nrapendra Gupta