Hanuman Chalisa

पीएम मोदी का INDI गठबंधन से सवाल, काठ की हांडी को कितनी बार चढ़ाएंगे?

सहारनपुर में मोदी बोले, कांग्रेस का ध्यान कमीशन पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (14:51 IST)
PM Modi in Saharanpur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये INDI गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे?

ALSO READ: रविवार को जबलपुर से पीएम मोदी करेंगे भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद, PM के रोड शो के जरिए भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन
सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 से अधिक सीट जीतने से रोकने के लिए लड़ रहा है।
 
मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का ध्यान अपने शासन के दौरान कमीशन कमाने पर था। इंडिया गठबंधन का भी लक्ष्य सत्ता में आने के बाद कमीशन कमाना है, लेकिन राजग और मोदी सरकार एक ‘मिशन’ पर है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ भाजपा को 370 से अधिक सीट जीतने से रोकने के लिए लड़ रहा है। समाजवादी पार्टी हर घंटे उम्मीदवार बदल रही है, जबकि कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, उन्हें तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे। कांग्रेस में उन सीट पर भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं है, जो उसका गढ़ मानी जाती हैं।
<

सपा की स्थिति तो ये है कि यहां उन्हें हर घन्टे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं।

कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे।

जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है।

यानी INDI… pic.twitter.com/jh4yZ3gNy1

— BJP (@BJP4India) April 6, 2024 >
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का पर्याय बन गया है और देश के लोग उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि विपक्षी गठबंधन 'शक्ति' के खिलाफ लड़ने की बात कर रहा है।

ALSO READ: भाजपा का सत्ता में आना क्यों जरूरी, PM नरेन्द्र मोदी ने बताया
मोदी ने कहा कि शक्ति की पूजा करना हमारी स्वाभाविक आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है, लेकिन, इंडिया गठबंधन के लोग कहते हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।
 
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। ये सीट हैं- सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (आरक्षित), मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। मतों की गिनती 4 जून को होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

अगला लेख