PM Narendra Modi ने वाराणसी सीट से तीसरी बार भरा नामांकन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 मई 2024 (08:50 IST)
PM Narendra Modi Nomination LIVE Updates: बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। वाराणसी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी का गढ़ है।
<

PM Shri @narendramodi files his nomination from Varanasi Lok Sabha Constituency. https://t.co/NNl7F9SiIR

— BJP (@BJP4India) May 14, 2024 >प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। मोदी इस सीट से 2 बार सांसद चुने जा चुके हैं। 
<

बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन!

< — Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024 >उन्होंने यहां से दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव जीता। कांग्रेस ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को खड़ा किया है। यह तीसरी बार है जब अजय राय लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का सामना करेंगे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। 2019 में पीएम मोदी ने 6,74,664 से अधिक वोटों के साथ सीट जीती थी।

मोदी आज भरेंगे नामांकन: पीएम मोदी आज काशी से नामांकन भरेंगे। मोदी के नामांकन के समय 18 से ज्यादा अधिक कैबिनेट मंत्री उनके साथ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक रोड शो भी किया था। करीब छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी ने सवा दो घंटे तक चले करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन के बाद काशी विश्‍वनाथ धाम मंदिर पहुंचे थे।

नामांकन भरने से पहले PM मोदी का शेड्यूल: सुबह नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मोदी करीब नौ बजे गंगा के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने से पहले नमो घाट की एक क्रूज यात्रा भी प्रस्तावित है। वहां से प्रधानमंत्री काल भैरव मंदिर जाएंगे और फिर एनडीए के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे।

नामांकन से पहले शेयर किया वीडियो: पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन से पहले वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता! 

पीएम मोदी आज अस्सी घाट पर पूजा करेंगे। इसके बाद वे काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने जाएंगे। पीएम के नामांकन में 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे।

- पूजा अर्चना के बाद क्रूज से नमो घाट जाएंगे।
- सुबह 9.55 बजे नमो घाट से छोटा सा मिनी रोड शो करते हए काशी कोतवाल जाएंगे।
- सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे।
- कालभैरव में दर्शन के बाद मिनी रोड शो करते हुए मंदाकिनी चौराहा, लहुराबीर चौक ,नदेसर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट जाएंगे।
- सुबह 11.40 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन।
- दोपहर 12.25 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओ से करेंगे मुलाकात।  
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख