Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TMC समर्थक शिक्षाविदों की राष्ट्रपति मुर्मू से अपील, कालेधन पर PM मोदी के बयान पर लें संज्ञान

हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , बुधवार, 22 मई 2024 (19:18 IST)
Pro TMC academics appeal to the President regarding Prime Minister Modi's statement : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक शिक्षाविदों के मंच ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से औद्योगिक घरानों द्वारा कालाधन जमा करने संबंधी टिप्पणियों के पीछे की परिस्थितियों की जांच कराएं।
राज्य विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपतियों और वरिष्ठ प्रोफेसर के एक मंच ‘एजुकेशनिस्ट्स फोरम’ ने कहा कि मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा में टिप्पणी की थी कि देश के दो बड़े उद्योग घराने कालाधन जमा करने और उसे वितरित करने में संलिप्त थे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने आठ मई को पहली बार कांग्रेस पर अंबानी और अडाणी से संबंध होने का आरोप लगाया था। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस को दो उद्योगपतियों से ‘बड़ी मात्रा में काला धन’ नहीं मिला जिन्हें विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी ‘गाली’ देते हैं।
मंच ने कहा, भ्रष्टाचार के अस्तित्व, कालेधन के उपयोग, ऐसे धन के अवैध परिवहन के बारे में किसी और के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह की स्वीकारोक्ति ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और एक संवैधानिक लोकतंत्र के रूप में भारत की स्थिति पर सबसे प्रतिकूल प्रभाव डाला है जहां कानून का शासन चलता है। बयान पर प्रोफेसर ओमप्रकाश मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री पूर्णेंदु बसु और निगम प्रशासन के स्वतंत्र शोधकर्ता प्रोफेसर अखिल स्वामी ने हस्ताक्षर किए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने की EC से मांग, मतदान के आंकड़ों को लेकर करें शंका दूर