Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के बीच अब भाजपा और कांग्रेस में टेम्पो टेम्पो का शोर मचा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम मोदी ने अडाणी ओर अंबानी का नाम लिया है। इसी बीच अब चुनावों में टेम्पो की एंट्री हो गई है।
दरअसल, पीएम मोदी एक चुनावी सभा में कहा था—उन्होंने (राहुल गांधी) ने अपने हमलों में अडाणी और अंबानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया है, क्या उन्हें इसके बदले इन उद्योगपतियों से पैसा मिला है।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम मोदी को चुनौती दी कि वह इस बात की जांच सीबीआई या ईडी से कराएं कि क्या उद्योगपति अदाणी और अंबानी ने उनकी पार्टी को काला धन भेजा है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या मोदी उद्योगपतियों द्वारा टेम्पो से पैसा भेजने को लेकर अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा कर रहे हैं।
क्या ये आपका व्यक्तिगत अनुभव है: राहुल गांधी ने वीडियो में कहा, मोदी जी, क्या आप थोड़ा डरे हुए हैं? आमतौर पर आप बंद कमरे में अदाणी और अंबानी के बारे में बात करते हैं, लेकिन पहली बार आपने सार्वजनिक रूप से अडाणी और अंबानी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, तो आप ये भी जानते हैं कि वे टेम्पो में पैसे देते हैं। क्या यह आपका व्यक्तिगत अनुभव है?
हम दो हमारे दो के पप्पा: बता दें कि कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने के लिए पीएम मोदी पर व्यवसायी गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मोदी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि पीएम स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से बौखला गए हैं और अब अपने ही दोस्तों पर हमलावर हैं। मोदी पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा, हम दो हमारे दो के पप्पा, आज क्या कह रहे हैं, वह कह रहे हैं कि उनके दो मित्रों – अदाणी और अंबानी के पास टेम्पो भरकर काला धन है। उन्होंने दावा किया, देश जानता है कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ड्राइवर और खलासी कौन है।
टेम्पो की गति धीमी हो गई: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, तीसरे चरण में ही देश की जनता ने मोदी जी के टेम्पो की गति धीमी कर दी है, इसलिए उन्हें अपने दोस्तों के टेम्पो की याद आ रही है। उन्होंने कहा, मोदीजी, कृपया जवाब दें, देश जानना चाहता है।
काला धन कहां से आ रहा: जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में निजीकरण हुआ है और सब कुछ उन्हें बेच दिया गया है। काला धन कहां से आ रहा है? आपको जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, असली बात यह है कि आप हतप्रभ और परेशान हैं और आप जानते हैं कि आपको 4 जून को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है इसीलिए आप हर तरह की बातें उठा रहे हैं।
ऐसे हुई टेम्पो की एंट्री: दरअसल,भाजपा और कांग्रेस के बीच टेम्पों की एंट्री तब हुई जब प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों से सुबह उठते ही अंबानी और अडाणी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे ने उनसे कितना माल उठाया है जो लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने उन्हें गाली देना बंद कर दिया। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का नाम लिए बगैर दाल में कुछ काला होने की आशंका जताई। हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह दावा भी किया कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन के घटक दलों का तीसरा फ्यूज उड़ गया है।
Edited by Navin Rangiyal