Rahul Gandhi on congress manifesto : लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारे क्रांतिकारी घोषणापत्र को देखकर प्रधानमंत्री घबरा गए हैं।
सामाजिक न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा, हमारे क्रांतिकारी घोषणापत्र को देखकर प्रधानमंत्री घबरा गए हैं। भारत में 90 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। जैसे ही मैंने इसे रोकने का आह्वान किया तो प्रधानमंत्री और भाजपा ने मुझ पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र का लक्ष्य बड़े व्यापारियों को कर्ज माफी के रूप में दिए गए 16 लाख करोड़ रुपए का एक हिस्सा 90 प्रतिशत भारतीयों को वापस दिलाना है।
इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि आज कल नरेंद्र मोदी जी की बातें सुनकर लगता है कि उन्हें 'सामाजिक न्याय' से बहुत तकलीफ हो रही है। पिछले 10 साल में मोदी जी की नीतियों की वजह से समाज का वंचित वर्ग और पिछड़ गया है।
उन्होंने कहा कि आज देश की संपत्ति सिर्फ 22 लोगों के हाथ में सिमट गई है, इसलिए हमारे देश को सामाजिक न्याय की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।
Edited by : Nrapendra Gupta