Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, जनसैलाब उमड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Road show of Prime Minister Narendra Modi in Varanasi

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 13 मई 2024 (20:36 IST)
Road show of Prime Minister Narendra Modi in Varanasi : अपने संसदीय क्षेत्र और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपना रोड शो किया। उन्होंने काशी पहुंचकर सबसे पहले बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रोड शो की शुरुआत की।
ALSO READ: कौन हैं अजय राय, जो वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी को देंगे चुनौती
प्रधानमंत्री का रोड शो अस्सी के रोड से होते हुए गोदौलिया और काशी विश्वनाथ मंदिर तक आएगा और यहां पर मोदी जी पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थकों का सैलाब सड़कों पर नजर आ रहा है। समर्थक हाथों में सबका साथ, सबका विकास, हमारा काशी, हमारे मोदी के पोस्टर लिए नजर आ रहे हैं।
ALSO READ: 2014 से पहले अविश्वास का माहौल था, आज एक नया भारत है : योगी आदित्‍यनाथ
यह रोड शो 5 किलोमीटर तक जाएगा। माना जा रहा है कि 4 घंटे में यह पूरा होगा। गोदौलिया चौराहे से लेकर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर तक सड़कों को रंगबिरंगी रोशनी, गुब्बारों और फूलमालाओं से सजाया गया है। रोड शो मार्ग पर हर-हर महादेव के उद्घोष और शास्त्रीय संगीत की मधुर ध्वनि सुनाई दे रही है।
ALSO READ: मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम, लोकसभा चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल
मोदी जी ने केसरिया रंग के कुर्ते के ऊपर सफेद बास्केट पहन रखी है और गले में भगवा पटका भी नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में मोदी जी के साथ नजर आ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM Modi Road Show: वाराणसी में मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़, वाहन में CM योगी भी सवार