sanjay raut on modi government : शिवसेना उद्धव बाला साहेब के नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है।
ALSO READ: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?
इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बनने के सवाल पर कहा कि इसमें हमें क्या आपत्ति हो सकती है। वह लोकप्रिय हैं। हम सब उन्हें प्यार करते हैं। प्रधानमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर इंडिया गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है।
उल्लेखनीय है कि NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना जा चुका है। मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद शुक्रवार राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। वे 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
ALSO READ: Amit Shah : अमित शाह नहीं, ये चेहरे बना रहे हैं मोदी को PM
नई सरकार में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू केंद्र में किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं। दोनों ने ही मोदी को समर्थन का ऐलान कर दिया है।नीतीश कुमार के बारे में कहा जाता है कि वे राजनीति में किसी के सगे नहीं हैं। कभी भी पाला बदल सकते हैं।
कहा जा रहा है कि TDP नेता चंद्रबाबू नायडू नई सरकार में 4 मंत्रालयों के साथ ही लोकसभा स्पीकर का भी पद चाहते हैं। इधर नीतीश कुमार को भी मोदी सरकार 3.0 में बड़े मंत्रालयों की आस है। इसके साथ ही नायडू को आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा और नीतीश को बिहार के लिए विशेष पैकेज की भी चाह है।
Edited by : Nrapendra Gupta