Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?

मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे

हमें फॉलो करें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 जून 2024 (08:56 IST)
Modi's swearing in ceremony: भारत इस सप्ताहांत प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नई दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में संभवत: श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) सहित अपने कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित करेगा। इस मामले से अवगत सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा लोकसभा चुनावों में 293 सीटें जीतने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं।
 
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी आमंत्रित : श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। उसने कहा कि विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उन्होंने मोदी को चुनावी जीत की फोन के जरिए बधाई दी। मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की।
 
शेख हसीना और पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' भी आमंत्रित : राजनयिक सूत्रों ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।
 
मोदी ने 'प्रचंड' से भी फोन पर बातचीत की : मोदी ने 'प्रचंड' से भी फोन पर बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि औपचारिक निमंत्रण गुरुवार को भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेता शामिल हुए थे। मोदी 2019 में जब लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।
 
मोदी के 8 जून को तीसरी बार शपथ लेने की संभावना : मोदी के 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। भाजपा को चुनावों में अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सका लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल कीं। निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में बीजेपी की जोड़तोड़ की राजनीति क्यों नहीं चली?