येचुरी ने CEC को लिखा पत्र, मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर जताई चिंता

कहा कि आंकड़े अत्यधिक और अस्पष्ट देरी से जारी किए गए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 3 मई 2024 (21:54 IST)
Sitaram Yechury wrote a letter to CEC: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M)) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को पत्र लिखकर लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के पहले 2 चरणों के मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी और इनमें विसंगति को लेकर चिंता जताई। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

ALSO READ: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह
 
आंकड़े 11 दिन की अत्यधिक और अस्पष्ट देरी से जारी किए गए : येचुरी ने अपने पत्र में कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पहले चरण के मतदान के प्रतिशत संबंधी अंतिम आंकड़े 11 दिन की अत्यधिक और अस्पष्ट देरी के बाद जारी किए गए जबकि दूसरे चरण के मामले में 4 दिन की देरी हुई। माकपा नेता ने कहा कि जारी किए गए प्रारंभिक और अंतिम मतदान प्रतिशत में लगभग 6 प्रतिशत का अंतर था। उन्होंने यह भी सवाल किया कि डाले गए मतों की संख्या का खुलासा क्यों नहीं किया गया?

ALSO READ: क्‍या रायबरेली से चुनाव लड़ना राहुल गांधी का मास्‍टर स्‍ट्रोक है?
 
अंतिम आंकड़ों से 6 प्रतिशत की वृद्धि भी अनुत्तरित : पार्टी ने बयान में कहा कि दुर्भाग्य से निर्वाचन आयोग इस अनुचित देरी के कारण के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है। आयोग द्वारा जारी किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के बाद अंतिम आंकड़ों से 6 प्रतिशत की वृद्धि भी अनुत्तरित है। माकपा ने कहा कि प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के हित में यह आवश्यक है कि निर्वाचन आयोग इस संबंध में उत्पन्न संदेह को दूर करे।
 
येचुरी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि निर्वाचन आयोग को प्रारंभिक और अंतिम प्रतिशत के साथ-साथ डाले गए मतों की संख्या का राज्यवार, निर्वाचन क्षेत्रवार और विधानसभा क्षेत्रवार विवरण प्रदान करना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या : रामपथ निर्माण में लापरवाही पर एक्शन, PWD के 3 इंजीनियर सस्पेंड

चीन को क्‍यों याद आए भारत के पंचशील सिद्धांत? राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कही यह बड़ी बात

क्या अमेरिकी चुनाव में ट्रंप मारेंगे बाजी? जानिए क्या कहता है सर्वेक्षण

हवाई अड्‍डा हादसे की आंखों देखी, मच गई थी अफरा तफरी, लोग चिल्लाते नजर आए

जो बाइडेन या डोनाल्‍ड ट्रंप, किसके जीतने पर होगा भारत को फायदा?

अगला लेख
More