Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थाने में अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, हिरासत में लिए गए तृणमूल नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा

हमें फॉलो करें Derek O Brien

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (05:00 IST)
Trinamool leader Derek OBriens statement after being detained : यहां निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर धरना देने पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद पार्टी नेता और सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि वे मंदिर मार्ग थाने में अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के 10 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मिलने के बाद धरने की घोषणा की थी। उन्होंने आयोग से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और आयकर विभाग के प्रमुखों को बदले जाने की मांग की थी।
 
भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर विपक्षी दलों को निशाना बना रही जांच एजेंसियां : तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर विपक्षी दलों को निशाना बना रही हैं। ओब्रायन ने अशोक रोड पर निर्वाचन आयोग के कार्यालय से करीब ढाई किलोमीटर दूर मंदिर मार्ग थाने पर कहा, हमारा 24 घंटे का धरना थाने के अंदर या बाहर जारी रहेगा।
 
ओब्रायन के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद नदीमुल हक, डोला सेना, साकेत गोखले और सागरिका घोष, विधायक विवेक गुप्ता, पूर्व सांसद अर्पिता घोष, शांतनु सेन तथा अबीर रंजन बिश्वासन को हिरासत में लिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Lok Sabha Election : एक जुमला और झूठ है मोदी की गारंटी, प्रधानमंत्री पर बरसे गोविंद सिंह डोटासरा