BJP में शामिल होने के बाद बोले विजेंदर सिंह- गलत को गलत बोलूंगा
कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से मिली थी हार
Vijender Singh Joins BJP : राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आज विजेंदर ने भाजपा की सदस्यता ले ली। पहले खबरें थी कि कांग्रेस मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के सामने विजेंदर को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
खिलाड़ियों के भले की बात : सदस्यता लेते समय विजेंदर ने कहा कि गलत को गलत ही बोलूंगा। कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में विजेंदर सिंह को दक्षिणी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था। इसमें उन्हें भाजपा के रमेश बिधूड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। अब बीजेपी में शामिल होकर वे खिलाड़ियों के भले के लिए काम करना चाहते हैं।
क्यों जुड़े बीजेपी से : विजेंदर ने कहा कि 2019 में मैंने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं। लोगों का भला करने के लिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं।
जाट समाज को साथ सकती है : बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और जाट समुदाय का बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा उनके जरिए जाट समाज को साध सकती है।
विजेंदर सिंह हमेशा से राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखरता से बोलते आए हैं। हरियाणा में राज्य सरकार बीजेपी की है और केंद्र में भी बीजेपी सरकार है। हालांकि अब विजेंदर खुद भा जपा के पाले में आ गए हैं। एजेंसियां