बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। कुछ लोग ऐसे हैं जो हार की बौखलाहट से इस तरह के काम करते हैं। प्रशासन के लोगों को इस मामले के देखना चाहिए।VIDEO | Here's what RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) said on post-poll violence in Bihar's #Saran.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
"There's shouldn't be any place for violence in elections. I have had a word with local administration. Two people have been arrested and two others are absconding. The… pic.twitter.com/UCIAXQD7XB