West Bengal Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में शनिवार को पश्चिम बंगाल में 9 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान छिटपुट हिंसक घटनाएं हुईं। जादवपुर एवं डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस, इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।
निर्वाचन आयोग को मिलीं 1450 शिकायतें : वैसे निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है तथा उसे 11 बजे तक ईवीएम के काम नहीं करने एवं एजेंट को मतदान स्थल पर जाने से रोकने जैसी 1450 शिकायतें मिली हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस, आईएसएफ और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। वे मतदान केंद्र में चुनाव एजेंट को जाने से रोकने पर एक-दूसरे से भिड़ गए।
एक-दूसरे पर फेंके देसी बम : जादवपुर संसदीय क्षेत्र के भांगर में तृणमूल और आईएसएफ के समर्थकों के बीच टकराव हो गया। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंके। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थिति को नियंत्रित करने के क्रम में सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया एवं कई देसी बम बरामद किए। जयनगर संसदीय क्षेत्र के कुलटुली में नाराज मतदाताओं ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों को जलाशय में फेंक दिया। उन्होंने चुनावी धांधली का आरोप लगाया।
ईवीएम-कागजात लूटे, बैलट यूनिट और वीवीपैट मशीनें तालाब में फेंकीं : पश्चिम बंगाल के निर्वाचन कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, आज सुबह छह बजकर 40 मिनट पर जयनगर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के कुलटुली विधानसभा क्षेत्र में बेनिमाधवपुर एफपी स्कूल के समीप सेक्टर ऑफिस से रिजर्व ईवीएम एवं कागजात स्थानीय भीड़ ने लूट लिए तथा एक सीयू (कंट्रोल यूनिट) एक बीयू (बैलट यूनिट), दो वीवीपैट मशीनें एक तालाब में फेंक दी गईं।
निर्वाचन कार्यालय ने लिखा, सेक्टर पुलिस थोड़ा पीछे थी। सेक्टर ऑफिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और जरूरी कार्रवाई शुरू की गई है। इस सेक्टर के सभी छह मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया निर्बाध ढंग से चल रही है। सेक्टर ऑफिस को नई ईवीएम एवं कागजात उपलब्ध कराए गए।
वरिष्ठ भाजपा नेता और बंगाल के पार्टी मामलों के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र धू-धूकर जल रहा है। जादवपुर के भांगर में बम फेंके गए तथा जयनगर के कुलटुली में नाराज ग्रामीणों ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन तालाब में फेंक दिया, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे उन्हें वोट देने नहीं देंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा : उन्होंने लिखा, लेकिन सबसे अधिक प्रभावित डायमंड हार्बर है जहां से ममता बनर्जी के भतीजे और उनके संभावित उत्तराधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है, उन्हें मतदान स्थलों पर बैठने नहीं दिया जाता है, उनके मतदान दस्तावेजों को नष्ट कर दिया गया।
पश्चिम बंगाल पुलिस अभिषेक बनर्जी के गुर्गे की तरह व्यवहार कर रही है। यहां तक मुसलमानों को भी नहीं बख्शा गया है, क्योंकि उनमें से बड़ी संख्या में लोग माकपा प्रत्याशी प्रतीकुर रहमान को वोट दे रहे हैं। तृणमूल की धर्मनिरपेक्षता उसी क्षण मर जाती है जब मुसलमान उनके खिलाफ वोट डालने लगते हैं। उसके बाद कोलकाता पुलिस ने दावा किया यह घटना चुनाव प्रकिया शुरू होने से पहले सुबह में हुई।
कोलकाता पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, बंगाल में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से काफी पहले सुबह करीब छह बजे यह घटना घटी। पुलिस और सीएपीएफ ने तत्काल दखल दिया एवं बदमाशों के खिलाफ कदम उठाए। कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। भांगर में बिना किसी बाधा के मतदान शुरू हुआ है और शांतिपूर्ण चल रहा है।
आईएसएफ कार्यकर्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ : तृणमूल समर्थकों ने आईएसएफ पर मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए हिंसा करने का आरोप लगाया है। भांगर के पोलरहाट में सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया तथा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। अन्य घटना बाघाजतिन क्षेत्र में हुई जहां एक आईएसएफ कार्यकर्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस कथित घटना के सिलसिले में तृणमूल समर्थकों पर आरोप लगाए गए।
तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी का गढ़ समझे जाने वाले डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में तृणमूल एवं भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई। भाजपा उम्मीदवार अभिजीत दास ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। तृणमूल ने आरोप से इनकार किया है। बनर्जी इस संसदीय सीट से फिर संसद पहुंचने की कोशिश में हैं।
दास जब एक मतदान स्थल पर पहुंचे तब तृणमूल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और वापस जाओ के नारे लगाए। जवाब में दास अपनी कार से बाहर निकले और जवाबी नारे लगाए। इसी तरह, माकपा प्रत्याशी प्रतीकुर रहमान ने जब कैनिंग क्षेत्र में एक मतदान स्थल पर पहुंचने की कोशिश की तब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वापस जाओ के नारे लगाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई : डायमंड हार्बर के सतगछिया में मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोपों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पिटाई की। कुलटुली क्षेत्र में दो भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में घायल हो गए। जादवपुर के गांगुली बागान में मार्क्सवदी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पीटा और उनके कैंप कार्यालयों में तोड़फोड़ की।
माकपा प्रत्याशी पर हमला : हालांकि तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया और इस वामदल पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया। बड़ानगर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। वहां माकपा प्रत्याशी तन्मय भट्टाचार्य जब एक मतदान स्थल के बाहर खड़े थे तब उन पर हमला किया गया। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया।
प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिफ आफताब को पत्र लिखकर उनसे विभिन्न क्षेत्रों में हो रही कथित अनियमितताओं एवं गड़बड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बसीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैद मेहदी रहमान ने कहा कि संदेशखाली के बायरमारी में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प में तीन लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour