झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 मई 2024 (17:56 IST)
Voter dies of heart attack outside polling station in Jharkhand : झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार को मतदान केंद्र के बाहर संभवत: दिल का दौरा पड़ने से 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। यह घटना हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चितरपुर ब्लॉक के भुचुंगडीह गांव में सरकारी हाईस्कूल में बूथ 193 के बाहर हुई।
ALSO READ: UP में 5 साल की बच्ची की हार्टअटैक से मौत, मोबाइल पर देख रही थी कार्टून
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह घटना हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चितरपुर ब्लॉक के भुचुंगडीह गांव में सरकारी हाई स्कूल में बूथ 193 के बाहर हुई। उन्होंने बताया कि अख्तर हुसैन सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: बस चालक को आया हार्टअटैक, गाड़ी रोक बचाई 60 से अधिक यात्रियों की जान
उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया, इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) ज्ञान शंकर एक्का ने बताया कि हुसैन मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर की दूरी पर रहते थे। एक्का ने कहा, संभवतः हृदयाघात से उनकी मौत हुई।
 
मृतक के बेटे मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया, मेरे पिता सुबह जल्दी मतदान करना चाहते थे और सुबह 6.30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे और उन्हें कतार में खड़े होने के लिए कहा गया। वे मतदान केंद्र से बाहर आ गए। बूथ लेवल ऑफिसर शांति देवी ने बताया कि मतदान शुरू होने से पहले दो बुजुर्ग व्यक्ति मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे और उन्हें मतदान शुरू होने तक इंतजार करने के लिए कहा गया।
ALSO READ: क्‍या कोरोना वैक्‍सीन के कारण आ रहे हार्टअटैक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया यह जवाब...
बूथ के पीठासीन अधिकारी पी परमेश्वर करमाली ने बताया कि हुसैन की मौत बूथ के बाहर हुई। परिवार के सदस्य मोहम्मद इमरान अंसारी ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर कोई चिकित्सा सुविधा नहीं थी। मृतक के आठ बेटे और एक बेटी है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

अगला लेख