अंबाला सीट से BJP उम्मीदवार को किसानों के विरोध का क्यों करना पड़ा सामना?

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विरोध कर रहे थे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (20:17 IST)
BJP candidate Banto Kataria: किसानों के एक समूह ने शनिवार को नग्गल गांव में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अंबाला से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया (Banto Kataria) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कटारिया से पूछा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (SMP) पर कानूनी गारंटी की मांग के लिए दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने की अनुमति क्यों नहीं दी गई?

ALSO READ: अजित पवार बोले, लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा, बारामती में ननद भौजाई आमने सामने
 
शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड क्यों लगाए गए : भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह माजरी और अन्य प्रदर्शनकारियों ने भाजपा उम्मीदवार से यह भी पूछा कि शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड क्यों लगाए गए और दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों के खिलाफ बल का प्रयोग क्यों किया गया था।
 
राज्यमंत्री के समझाने पर भी विरोध जारी रखा : अंबाला शहर के विधायक और परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने विरोध जारी रखा। माजरी ने कहा कि किसान गांवों में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध करना जारी रखेंगे। किसान अपनी मांगें पूरी न होने के चलते लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव में भाजपा के गढ़ मध्यप्रदेश में कम क्यों हो रही वोटिंग?
 
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगें मनवाने के वास्ते सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों द्वारा 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व किया है। प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख