अमित शाह के श्रीनगर दौरे के मायने, राजनीतिक दलों ने उठाए सवाल

कश्मीर घाटी में भाजपा ने नहीं उतारा है एक भी उम्मीदवार

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 17 मई 2024 (21:16 IST)
Meaning of Amit Shah Srinagar visit: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) में भाजपा की इज्जत अब पूरी तरह से दांव पर लग चुकी है। इसी बीच, प्रचार अभियान को छोड़ कश्मीर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कई सवाल और आशंकाएं हवा में हैं। दरअसल, यह सवाल और आशंकाएं इसलिए भी हैं क्योंकि अमित शाह अपने तूफानी फैसलों के लिए जाने जाते हैं। ALSO READ: POK पर अमित शाह, मोदी का क्या है प्लान? पीओके की अवाम बोली भारत में शामिल करो
 
किनसे मिले अमित शाह : गुरुवार को श्रीनगर पहुंचने के तुरंत बाद, उन्होंने गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और सिखों सहित विभिन्न समुदायों के कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के बाद शाह ने श्रीनगर के एक होटल में भाजपा नेताओं के एक समूह से भी मुलाकात की। सूत्रों ने कहा कि शाह ने जम्मू कश्मीर में 'वंशवादी शासन' को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अधिकतम लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ वोट करें। वैसे उनके इस अचानक दौरे से भाजपा का एक धड़ा भी हैरान था। ALSO READ: Pok को लेकर फिर गरजे अमित शाह, चुनाव सभा में किया बड़ा ऐलान
 
कश्मीर में मुख्यधारा के नेताओं ने शाह की कश्मीर यात्रा के उद्देश्यों के बारे में आशंका जताई है, खासकर लोकसभा चुनावों के बीच में और जब भाजपा सीधे तौर पर घाटी में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है।
 
अजीब है शाह का दौरा : नेकां प्रमुख उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बांडीपोरा में एक चुनाव प्रचार रैली से इतर कहा कि क्या यह अजीब नहीं लगता कि गृहमंत्री अपना चुनाव अभियान छोड़कर दो दिनों के लिए ऐसी जगह आ रहे हैं, जहां वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शायद, वे जानते हैं कि आगा रुहुल्ला (श्रीनगर से नेकां उम्मीदवार) पहले ही श्रीनगर सीट जीत चुके हैं और अब वे नेकां की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ALSO READ: अमित शाह को PM बनाने के लिए BJP मांग रही है वोट, इस बयान के पीछे क्या है केजरीवाल की मंशा
 
पीडीपी नेता को भी आश्चर्य : पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नईम अख्तर ने भी शाह के कश्मीर दौरे पर आश्चर्य जताया था। अख्तर ने एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें कहा था कि एक महत्वपूर्ण चुनाव के बीच में, कश्मीर का दौरा जहां पार्टी अपने उम्मीदवार भी नहीं उतार रही है! आशा है कि सब कुछ ठीक है।
 
अधिकारियों ने बताया कि शाह गुरुवार शाम यहां पहुंचे और शुक्रवार सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बीच उनकी यात्रा के कारण कश्मीर स्थित कुछ मुख्यधारा के नेताओं के साथ उनकी बैठकों की अटकलें लगाई गईं, लेकिन घाटी छोड़ने से पहले मंत्री की व्यस्तताओं पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

अगला लेख