चुनाव आयोग के निर्देश भारी पड़े रोजगार पर

Webdunia
गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (16:42 IST)
चुनाव आयोग के कड़े नियमों ने इस बार उन लोगों का धंधा मंदा कर दिया है जो चुनावी मौसम में विभिन्न पार्टियों के चुनाव प्रचार के लिए दीवारों को रंगने और स्लोगन लिखने जैसे कामों से हजारों की अतिरिक्त कमाई करते थे।

आयोग ने इस बार कहा है कोई भी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी अपने समर्थकों को आयोग की अनुमति के बिना किसी की निजी जमीन, इमारत या दीवारों पर झंडे बैनर या नोटिस लगाने और स्लोगन लिखने की अनुमति नहीं दे सकता।

ऐसे कर्मियों के संगठन की शिकायत है कि चुनावों की गर्मी में हमारी दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं है।

आयोग के निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार के हालिया आदेश ने इनके जख्मों को और भी गहरा कर दिया है जिसमें चेन्नई से ऐसे होर्डिंग्स को हटाने के लिए कहा गया है जो बहुत ऊँचे होने के कारण बाधा पैदा करते हैं।

संगठन ने कहा है कि स्लोगन लिखने वालों के साथ केटरर्स और आउटडोर एडवरटाइजिंग एजेंसियों का धंधा भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तमिलनाडु आउटडोर एडवरटाइजिंग एसोसिएशन के सचिव एजी नायकम ने कहा चुनावों के दौरान दीवारों पर चित्र बनाने वाला प्रत्येक कलाकार लगभग 25000 रुपए प्रति महीने कमा सकता था।

ऐसे ही एक कलाकार कन्नन ने कहा हर साल कई प्रत्याशी और उनके समर्थक हमारे पास आते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। ये चुनाव हमारे लिए जरा भी फायदेमंद नहीं रहे।

चुनाव आयोग के डंडे से न केवल कलाकार प्रभावित हुए हैं बल्कि यह उन घरों के मालिकों पर भी चला है जो अपने घरों की दीवारों को रंगने के एवज में विभिन्न पार्टियों से मोटी कीमत वसूलते थे।

इसके अलावा लोकसभा चुनावों में कटआउट बनाने वाले कलाकारों के रोजगार पर भी खासी चोट पहुँची है। प्रदेश स्थित प्रिंटिंग प्रेस भी इस बार चुनावी मौसम में कोई खास फायदा नहीं उठा पा रहीं। एक आफसेट प्रिंटर कुमार का कहना है कि इस बार नेताओं ने हर बार की तुलना में सिर्फ एक चौथाई आर्डर दिए हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

ब्राजील में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे

राजस्थान से बंगाल तक 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है हिमाचल का हाल?

मस्क ने बनाई नई अमेरिका पार्टी, कहा लोगों को खोई हुई आजादी वापस दिलाएगी

LIVE: BRICS समिट में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं