...तो राहुल झोपड़ी में नहीं जाते:शिवराज

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (16:04 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है लंबे समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने देश के विकास के लिए काम किया होता तो आज कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी कलावती की झोपड़ी में नहीं, पक्के मकान में जाते।

चौहान ने कल मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को गरीबों की याद आती है और उसने गरीबों को हमेशा वोट बैंक समझा।

उन्होंने कहा कि देश के सामने आतंकवाद, महँगाई, आर्थिक मंदी जैसी गंभीर चुनौतियाँ खड़ी हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए एकमात्र सक्षम और समर्थ नेतृत्व लौह पुरुष लालकृष्ण आडवाणी ही हैं।

उन्होंने डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे को पुनः सांसद बनाने के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भारी बहुमतों से विजयी और केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने का आह्‍वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत पाँच वर्षों में किए गए जनहितैषी कार्यो पर मोहर लगाकर राज्य की जनता ने भाजपा को पुनः सरकार बनाने का पुरस्कार प्रदान किया। मध्यप्रदेश को देश का सबसे प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए वे कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मध्यप्रदेश स्वर्णिम राज्य बने, इसलिए लगातार भाजपा सरकार जनता के कल्याण के कार्य कर रही है और यह बात केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को खटक रही है। वह मध्यप्रदेश के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने के लिए केन्द्र में राजग की सरकार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में महँगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद चरम पर पहुँचा है।

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

पदमश्री जनक पलटा मगिलिगन ने डेली कॉलेज के छात्रों को इको फ्रेंडली दुनिया बनाने के लिए प्रेरित किया

कोयंबटूर, कोल्हापुर, मोहाली और इंदौर के डेली कॉलेज के छात्रों ने पदमश्री जनक पलटा मगिलिगन से सस्टेनेबल लिविंग सीखी

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

उद्धव ठाकरे गरजे, हिंदू और हिंदुस्तान मान्य लेकिन हिंदी नहीं

मराठी के लिए 20 साल बाद उद्धव के साथ, संयुक्त रैली में क्या बोले राज ठाकरे?