नामांकन पत्र भरने का निराला अंदाज

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (12:31 IST)
तमिलनाडु में नामांकन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार कई निराले तरीके आजमा रहे हैं, जिनमें खून से सनी पट्टियाँ पहनना, बैलगाड़ी या साइकिल पर सवार होकर आना या जमानत राशि के लिए नोटों के बजाय सिक्कों की हंडिया लेकर पहुँचना शामिल है।

अनेक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए हैं, जिसके चलते लोग अनायास ही मुस्कुरा पड़ते हैं। ऐसे उम्मीदवारों में अधिकांश निर्दलीय हैं।

डीएमडीके के अलग होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करवाने आए देवदास ने चेन्नई निगम में चुनाव अधिकारी को उस समय सांसत में डाल दिया, जब वह जमानत राशि के तौर पर एक रुपये के दस हजार सिक्कों के साथ पहुँच गए।

डीएमडीके के संस्थापक और अभिनेता विजयकांत के टिकट न देने के फैसले से नाराज देवदास छह हंडिया लेकर पहुँच गए। अधिकारियों को इन सिक्कों को गिनने में ही दो घंटे लग गए।

कोयंबटूर जिले में निर्दलीय नूर मोहम्मद पोल्लाची सीट से अपना नामांकन भरने के लिए जब जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे, तो वह परंपरागत वाहन बैलगाड़ी पर सवार थे।

हिन्दू मक्कल काच्चि के ए अन्नादुरै ने कोयंबटूर लोकसभा सीट से नामांकन भरने के मौके को श्रीलंका में रह रहे तमिलों की दुर्दशा का प्रदर्शन करने का माध्यम बना लिया। नामांकन के लिए जब वे चुनाव कार्यालय पहुँचे, तो उन्होंने अपने पूरे शरीर पर खून से सनी पट्टियाँ लपेट रखी थी।

तिरुनेलवेली संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार एस सैयद ईमाम जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन भरने के लिए साइकिल पर सवार होकर पहुँचे।

इरोड सीट के लिए कोडुमुदी के गन्ना किसान एस कोवनम तिरुनेलवेली संसदीय सीट पर नामांकन के लिए हाथ में दो गन्ने लिए पहुँच गए।

लेकिन इस सूची में सबसे ऊपर तमिल फिल्म अभिनेता मंसूर अली खान का नाम होगा, जो निर्दलीय के रूप में तिरुचिरापल्ली से अपना नामांकन भरने के लिए एक रिक्शा चलाते हुए पहुँचे। उनके पीछे रिक्शे पर दो मजदूर बैठे थे। वे प्रतीकात्मक तरीके से गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करने की भावना का इजहार करना चाहते थे।

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को लेकर युवक ने कर दी अपने ही बचपन के दोस्त की हत्या

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध

LIVE: हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित

Share bazaar: प्रारंभिक तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 157 और Nifty 58 अंक फिसला

वर्चुअल सुनवाई में वकील पी रहा था बीयर, गुस्साए जज साहब ने लिया एक्शन