मनमोहन ने माया सरकार को कोसा

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (21:59 IST)
उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य का विकास केवल इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश सरकार सही तरीके से लागू नहीं कर रही है और अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का पैसा खर्च ही नहीं हो पाया ह ै।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की कानून व्यस्था की स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार विकास के साथ राजनीति नहीं करती है लेकिन आज उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ की कानून व्यवस्था खराब है और सरकारी अधिकारी डरे हुए है कि कहीं उनका तबादला न हो जाए।

कानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल और अकबरपुर के लोकसभा प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में शहर के मोतीझील मैदान में चुनावी सभा करने आए प्रधानमंत्री सिंह ने उप्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 88 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और तो और सरकारी स्कूलों में शौचालय (टायलेट) तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है।

उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि संप्रग सरकार की नीतियों के चलते ही आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीणों को कम से कम 100 दिन रोजगार मिल रहा है और इससे प्रदेश के 35 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है।

मनमोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के सभी गाँवों को सड़कों से जोड़ रही है तथा गाँवों में पीने के पानी की व्यवस्था हो इसका इंतजाम कर रही है। हम यह भी चाहते हैं कि हमारे सभी ग्रामीण भाइयों के पास अपना मकान हो और इसके तहत उत्तर प्रदेश में ही करीब साढ़े छह लाख मकान ग्रामीणों के लिए बनाए गए है।

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

पदमश्री जनक पलटा मगिलिगन ने डेली कॉलेज के छात्रों को इको फ्रेंडली दुनिया बनाने के लिए प्रेरित किया

कोयंबटूर, कोल्हापुर, मोहाली और इंदौर के डेली कॉलेज के छात्रों ने पदमश्री जनक पलटा मगिलिगन से सस्टेनेबल लिविंग सीखी

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

उद्धव ठाकरे गरजे, हिंदू और हिंदुस्तान मान्य लेकिन हिंदी नहीं

मराठी के लिए 20 साल बाद उद्धव के साथ, संयुक्त रैली में क्या बोले राज ठाकरे?