सितारों के लिए मिलाजुला रहा जनादेश

Webdunia
रविवार, 17 मई 2009 (17:10 IST)
इस बार आम चुनवों में अपनी किस्मत आजमाने वाले सितारों के लिए मिलाजुला जनादेश आया। इन चुनावों में कई सितारे जीते तो कई मात भी खा गए।

इन चुनावों में जहाँ शत्रुघ्न सिन्हा, जयाप्रदा, चिरंजीवी और नवजोत सिद्धू सरीखे नेताओं ने लोकसभा चुनावों में जीत का स्वाद चखा वहीं विनोद खन्ना, नफीसा अली और अम्बरीष जैसे सितारों को हार का मुँह देखना पड़ा।

पटना में शाटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा की जीत के साथ सितारों की लड़ाई समाप्त हो गई। शत्रु ने कांग्रेस उम्मीदवार तथा टीवी कलाकार शेखर सुमन को दो लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया।

उत्तरप्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तथा अभिनेत्री से राजनेता बनीं जयाप्रदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा कांग्रेस उम्मीदवार नूर बानो बेगम को 12 हजार से अधिक मतों से हराया।

भारतीय जनता पार्टी के अमृतसर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के ओमप्रकाश हो हराया जबकि जालंधर लोकसभा सीट से अकाली दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गायक हंसराज हंस कांग्रेस के मोहिंदर सिंह कायपी से हार गए।

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी एक विधानसभा सीट से हार गए तो दूसरी पर उन्होंने विजय हासिल की। चिरंजीवी ने हाल ही में अपनी एक अलग पार्टी बनाई थी। उनकी पार्टी का नाम प्रजाराज्यम पार्टी है।

चिरंजीवी मंदिरों के शहर तिरुपति से तो जीत गए लेकिन अपने गृहजिले पश्चिमी गोदावरी जिले के पलाकोल्लू से वे हार गए। उन्होंने कहा मैं इसे सकारात्मक रूप से देख रहा हूँ। लोग हमारे साथ हैं और हमने राजनीतिक मोर्चे पर कुछ उपलब्धि हासिल की है। अगली बार हम इससे बेहतर करेंगे।

कर्नाटक में फिल्मी सितारों के लिए यह चुनाव अच्छा साबित नहीं हुआ। सिने अभिनेता एमएच अम्बरीष, अशोक और सीपी योगेश्वर यहाँ चुनाव हार गए। प्रदेश के मांड्या सीट से लगातार तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अम्बरीष इस बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा जनता दल सेक्युलर उम्मीदवार एन चेलुवार से साढ़े तेईस हजार मतों से चुनाव हार गए।

अभिनेता से नेता बने सीपी योगेश्वर को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हराया। तुमकुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अभिनेता अशोक को भी हार का मुँह देखना पड़ा।

उत्तरप्रदेश की लखनऊ सीट से पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली को केवल 61 हजार से थोड़े अधिक मत प्राप्त हुए। वे सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं। इस सीट से भाजपा के लालजी टंडन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता बहुगुणां जोशी को 40 हजार मतों के अंदर से हराया।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को सीट पर बैठाया, पानी भी पिलाया, लोगों ने बजाईं तालियां

क्या फडणवीस से नाराज हैं एकनाथ शिंदे? क्यों कहा- मुझे हल्के में मत लेना

बाबा के बुल्डोजर का खौफ, मुस्लिमों ने खुद गिराई 1857 में बनी ब्रिटिशकालीन मस्जिद

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुरी तरह भड़के, कहा- हमास से लेंगे बदला

यूपी होमगार्ड का कितना है वेतन, 44000 से ज्यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: मौसम के अजब गजब रंग, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बर्फबारी

जर्मनी की राजनीति में भारतीयों की जड़ें जमाने में जुटे गुरदीप

यूनिवर्सिटी गेट पर मधुमक्खियों का अटैक, बुजुर्ग की मौत, 20 लोग घायल

काश पटेल बने FBI के 9वें निदेशक, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

LIVE: महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियों में जुटा प्रशासन, महाकुंभ में 59 करोड़ ने लगाई डुबकी