13 से निपटे अब 16 की चिंता!

आक्रामक प्रचार बढ़ाएगी भाजपा

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (11:10 IST)
- राजीव सोनी
पहले चरण का मतदान संपन्न होते ही भाजपा के रणनीतिकार अब दूसरे चरण की 16 सीटों पर पूरी ताकत झोंकने की तैयारियों में जुट गए हैं। जहाँ चुनाव निपट गए हैं वहाँ के कार्यकर्ताओं को दूसरे इलाकों में भेजने की तैयारी है। मंत्री और विधायकों की ड्यूटी भी नए क्षेत्रों में लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित अन्य स्टार प्रचारकों के दौरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। प्रचार की आक्रामकता भी बढ़ाई जाएगी।

पार्टी चुनावी प्रबंधकों का मानना है कि दूसरे चरण की जिन सीटों पर पार्टी संघर्ष महसूस कर रही है वहाँ अब समूचा ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इन इलाकों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। प्रतिदिन सभी क्षेत्रों के हर विधानसभा क्षेत्रों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। उसके मुताबिक वहाँ संसाधन भेजने से लेकर मुख्यमंत्री की सभा कराने और रोड शो की प्लानिंग भी की जा रही है।

मतदाताओं को निकालें : पहले चरण में मतदाताओं की उदासीनता को देख भाजपा ने अब अपने मैदानी जाँबाजों और मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं को यही लक्ष्य दिया है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को घरों से निकालें और पार्टी के पक्ष में वोट कराएँ। विपरीत मौसम और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की उदासीनता को भी पार्टी अपने पक्ष में शुभ संकेत मान रही है।

यहाँ रहेगा संघर्ष : दूसरे चरण की जिन सीटों पर कशमकश महसूस की जा रही है उनमें भिंड, गुना, दमोह, देवास, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा संसदीय क्षेत्र हैं।

भाजपा अब अगले 5-6 दिन पूरा ध्यान इन्हीं क्षेत्रों में लगाएगी। मतदाताओं को रिझाने के लिए हरसंभव उपाय अपनाए जा रहे हैं। बड़े नेताओं के दौरे भी बना लिए गए हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को लेकर युवक ने कर दी अपने ही बचपन के दोस्त की हत्या

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध

LIVE: हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित

Share bazaar: प्रारंभिक तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 157 और Nifty 58 अंक फिसला

वर्चुअल सुनवाई में वकील पी रहा था बीयर, गुस्साए जज साहब ने लिया एक्शन