मनमोहन दूसरी बार बने प्रधानमंत्री

प्रणब मुखर्जी समेत 19 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Webdunia
शनिवार, 23 मई 2009 (00:43 IST)
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मनमोहनसिंह ने शुक्रवार को पाँच साल सरकार चलाने के बाद लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 19 अन्य लोगों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

PIBPIB
हालाँकि मंत्रालयों के आवंटन को लेकर द्रमुक के साथ गतिरोध पैदा होने के कारण इस प्रमुख सहयोगी दल का कोई भी सदस्य आज शपथ नहीं ले सका।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह के दौरान प्रधानमंत्री सहित नई सरकार के मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस बार पिछली सरकार के दो मंत्रियों आनंद शर्मा और बीके हांडिक को तरक्की देते हुए प्रधानमंत्री ने राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया है। राजस्थान से कांग्रेस के नेता सीपी जोशी पहली बार केन्द्रीय मंत्री बने हैं।

शपथ लेने वालों में एक ओर पहली संप्रग सरकार के मंत्री शरद पवार, एके एंटनी और पी. चिदंबरम हैं तो दूसरी ओर एसएम कृष्णा, ममता बनर्जी और वीरप्पा मोइली संप्रग सरकार के नए चेहरे हैं।

नई सरकार में पुरानी सरकार के मंत्रियों अर्जुनसिंह, हंसराज भारद्वाज, लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, शीशराम ओला, रेणुका चौधरी और सैफुद्‍दीन सोज को शामिल नहीं किया गया है। इनमें से पासवान और रेणुका चुनाव हार गए हैं।

शपथ लेने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. जयपाल रेड्‍डी, व्यालार रवि, सुशील कुमार शिंदे, कमलनाथ, मीरा कुमार, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी और मुरली देवड़ा शामिल हैं।

समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, योजना अयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया, राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी और उनके पति राबर्ट वढेरा शामिल हुए।

इनके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्णसिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेडडी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दरसिंह हुड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। माकपा नेता सीताराम येचुरी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।

द्रमुक के साथ मंत्रालयों के आवंटन को लेकर चल रहे गतिरोध के कारण राकांपा नेता शरद पवार और तृणमूल नेता ममता बनर्जी के अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने फिलहाल कांग्रेसी नेताओं तक ही अपनी कैबिनेट बनाने की प्रक्रिया सीमित रखी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार किए जाने की संभावना है, जिसमें सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। दूसरे विस्तार में स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों सहित राज्यमंत्रियों को भी जगह दी जाएगी।

शप थ लेन े वाल े कैबिने ट मंत्र ी-
1. प्रण ब मुखर्ज ी ( पश्चि म बंगा ल)
2. शर द पवा र ( महाराष्ट् र)
3. एक े एंटन ी ( केर ल)
4. प ी. चिदंबर म ( तमिलनाड ु)
5. ममत ा बनर्ज ी ( पश्चि म बंगा ल)
6. एसए म कृष्ण ा ( कर्नाट क)
7. गुला म नब ी आजा द ( जम्म ू- कश्मी र)
8. सुशी ल कुमा र शिंद े ( महाराष्‍ट् र)
9. वीरप्प ा मोइल ी ( कर्नाट क)
10. ए स. जयपा ल रेड्‍ड ी ( आंध्रप्रदे श)
11. कमलना थ ( मध्यप्रदे श)
12. वायला र रव ि ( केर ल)
13. श्रीमत ी मीर ा कुमा र ( बिहा र)
14. मुरल ी देवड़ ा ( महाराष्ट् र)
15. कपि ल सिब्ब ल ( दिल्ल ी)
16. अंबिक ा सोन ी ( दिल्ल ी)
17. बीक े हांडि क ( अस म)
18. आनं द शर्म ा ( हिमाच ल प्रदे श)
19. सीप ी जोश ी ( राजस्था न)

Show comments

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं

क्या पाकिस्तानी सेना करेगी पलटवार की हिमाकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल भी दे चुके हैं चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत

LIVE: पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, एयरपोर्ट बंद

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती