मनमोहन दूसरी बार बने प्रधानमंत्री

प्रणब मुखर्जी समेत 19 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Webdunia
शनिवार, 23 मई 2009 (00:43 IST)
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मनमोहनसिंह ने शुक्रवार को पाँच साल सरकार चलाने के बाद लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 19 अन्य लोगों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

PIBPIB
हालाँकि मंत्रालयों के आवंटन को लेकर द्रमुक के साथ गतिरोध पैदा होने के कारण इस प्रमुख सहयोगी दल का कोई भी सदस्य आज शपथ नहीं ले सका।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह के दौरान प्रधानमंत्री सहित नई सरकार के मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस बार पिछली सरकार के दो मंत्रियों आनंद शर्मा और बीके हांडिक को तरक्की देते हुए प्रधानमंत्री ने राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया है। राजस्थान से कांग्रेस के नेता सीपी जोशी पहली बार केन्द्रीय मंत्री बने हैं।

शपथ लेने वालों में एक ओर पहली संप्रग सरकार के मंत्री शरद पवार, एके एंटनी और पी. चिदंबरम हैं तो दूसरी ओर एसएम कृष्णा, ममता बनर्जी और वीरप्पा मोइली संप्रग सरकार के नए चेहरे हैं।

नई सरकार में पुरानी सरकार के मंत्रियों अर्जुनसिंह, हंसराज भारद्वाज, लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, शीशराम ओला, रेणुका चौधरी और सैफुद्‍दीन सोज को शामिल नहीं किया गया है। इनमें से पासवान और रेणुका चुनाव हार गए हैं।

शपथ लेने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. जयपाल रेड्‍डी, व्यालार रवि, सुशील कुमार शिंदे, कमलनाथ, मीरा कुमार, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी और मुरली देवड़ा शामिल हैं।

समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, योजना अयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया, राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी और उनके पति राबर्ट वढेरा शामिल हुए।

इनके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्णसिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेडडी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दरसिंह हुड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। माकपा नेता सीताराम येचुरी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।

द्रमुक के साथ मंत्रालयों के आवंटन को लेकर चल रहे गतिरोध के कारण राकांपा नेता शरद पवार और तृणमूल नेता ममता बनर्जी के अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने फिलहाल कांग्रेसी नेताओं तक ही अपनी कैबिनेट बनाने की प्रक्रिया सीमित रखी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार किए जाने की संभावना है, जिसमें सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। दूसरे विस्तार में स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों सहित राज्यमंत्रियों को भी जगह दी जाएगी।

शप थ लेन े वाल े कैबिने ट मंत्र ी-
1. प्रण ब मुखर्ज ी ( पश्चि म बंगा ल)
2. शर द पवा र ( महाराष्ट् र)
3. एक े एंटन ी ( केर ल)
4. प ी. चिदंबर म ( तमिलनाड ु)
5. ममत ा बनर्ज ी ( पश्चि म बंगा ल)
6. एसए म कृष्ण ा ( कर्नाट क)
7. गुला म नब ी आजा द ( जम्म ू- कश्मी र)
8. सुशी ल कुमा र शिंद े ( महाराष्‍ट् र)
9. वीरप्प ा मोइल ी ( कर्नाट क)
10. ए स. जयपा ल रेड्‍ड ी ( आंध्रप्रदे श)
11. कमलना थ ( मध्यप्रदे श)
12. वायला र रव ि ( केर ल)
13. श्रीमत ी मीर ा कुमा र ( बिहा र)
14. मुरल ी देवड़ ा ( महाराष्ट् र)
15. कपि ल सिब्ब ल ( दिल्ल ी)
16. अंबिक ा सोन ी ( दिल्ल ी)
17. बीक े हांडि क ( अस म)
18. आनं द शर्म ा ( हिमाच ल प्रदे श)
19. सीप ी जोश ी ( राजस्था न)

Show comments

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

UP: महिलाओं पर जबरन रंग डालने व अभद्रता के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

बलूचिस्तान पर अजीत डोभाल के डिफेंसिव ऑफेंस वाले पुराने बयान ने उठाया नया तूफान

तमिलनाडु के बजट से हटा रुपए का प्रतीक चिह्न, तमिल अक्षर को मिली जगह