वेलेंटाइन वीक स्पेशल : 'हग डे'

13 फरवरी : 'हग डे'

अरुंधती आमड़ेकर
ND
वेलेंटाइन वीक का सेवेन्‍थ डे यानी 'हग डे'। 'हग' प्‍यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका है। गले लगने से प्‍यार के साथ-साथ नजदीकी भी बढ़ती है। कल वेलेंटाइन डे है और आप फि‍लहाल अपने वेलेंटाइन के साथ इस दि‍‍न को सेलि‍ब्रेट करने की तैयारि‍यों में व्यस्त होंगे। आज क्यों ना अपने वेलेंटाइन को प्यार से गले लगाकर कल के प्यार के लिए तैयार किया जाए।

बस इक उम्मीद है तुझ को गले लगाऊं कभी
कि वह एहसास मुझे फि‍र कहीं मिला भी नहीं।

झप्‍पी में ऐसा ही जादू होता है कि‍ बेगाना भी एक पल में अपना बन जाता है और अपना दि‍ल के और करीब आ जाता है। गम हो या खुशी, सक्‍सेस हो या डि‍फीट, हम अपने सारे इमोशंस को एक्‍सप्रेस करने के लि‍ए 'हग' का सहारा लेते ही हैं। कोई अपना अगर प्‍यार से गले लगा ले तो सारे गम दूर हो जाते हैं और खुशी चौगुनी हो जाती है। ऐसा ही जादू होता है इस 'जादू की झप्पी' में।

मै कैसे दिखलाऊं तुझको दिल की सच्चाई
एक अरसे से तू गले मिला ही नहीं।

हग सि‍र्फ प्‍यार को बढ़ाता ही नहीं है बल्‍कि‍ आपके ब्‍लड प्रेशर को भी मेन्‍टेन रखता है। अगर आपका ब्‍लड प्रेशर बढ़ा हुआ है तो गले लगने से वो कम भी हो सकता है। कनाडा, जर्मनी, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलि‍या में 21 जनवरी को 'नेशनल हग डे' भी मनाया जाता है। देखा कि‍तना इंपोर्टेंट है लाइफ में 'हग' ।

जिंदगी रहे या फि‍र मौत हो नसीब
मेरे तो दोनों जहां तेरी बाहों में है।

वाकई प्‍यार करने वालों के तो दोनो जहां उनके दि‍लबर की बाहें हैं फि‍र चाहे जिंदगी रहे या फि‍र मौत आए कि‍से फि‍क्र होगी। क्‍योंकि‍ बि‍छड़ने का तो सवाल ही नहीं है।

ND
कुछ 'हग टि‍प्‍स' :

- पहले आई कॉन्‍टेक्‍ट बनाए और थोड़ा मुस्‍कुराकर फि‍र हग करें।

- ध्‍यान रखें कि‍ हग न ज्‍यादा टाइट हो और न ज्‍यादा लूज।

- कोशि‍श करें कि‍ हग थोड़ा लंबा हो।

- पहले खुद हग लूज करने की पहल न करें।

- लड़कि‍यों को गले में हाथ डालकर हग करना चाहि‍ए।

- लड़कों के लि‍ए कमर में हाथ डालकर हग करना सही तरीका है।

‍ तब देर किस बात की इन टिप्स पर अमल करते हुए दे दीजिए अपने प्यार को जादू की झप्पी।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

हार्ट अटैक से एक महीने पहले बॉडी देती है ये 7 सिग्नल, कहीं आप तो नहीं कर रहे अनदेखा?

बाजार में कितने रुपए का मिलता है ब्लैक वॉटर? क्या हर व्यक्ति पी सकता है ये पानी?

बालों और त्वचा के लिए अमृत है आंवला, जानिए सेवन का सही तरीका

सफेद चीनी छोड़ने के 6 जबरदस्त फायदे, सेहत से जुड़ी हर परेशानी हो सकती है दूर

सभी देखें

नवीनतम

क्या संविधान से हटाए जा सकते हैं ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ जैसे शब्द? क्या हैं संविधान संशोधन के नियम

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

'आ' से अपनी बेटी के लिए चुनिए सुन्दर नाम, अर्थ जानकर हर कोई करेगा तारीफ

आषाढ़ अष्टाह्निका विधान क्या है, क्यों मनाया जाता है जैन धर्म में यह पर्व

आरओ के पानी से भी बेहतर घर पर अल्कलाइन वाटर कैसे बनाएं?