पहली डेट पर जाने के लिए टिप्स

Webdunia
FILE
नई-नई गर्लफ्रेंड से बातचीत करने में लड़कों को काफी हिचक महसूस होना स्वाभाविक है। क्योंकि दोनों ही एक-दूसरे के स्वभाव से परिचित नहीं होते हैं और चूंकि नया-नया मामला रहता है तो अतिरिक्त सावधानी बरतना भी जरूरी होती है।

सबसे पहला मुश्किल तो यह आती है कि आखिर बात कहां से शुरू की जाए। ऐसे वाक्य से संवाद शुरू करना चाहिए जो ज्यादा भारी-भरकम न हों और जवाब देने वाले को भी कोई जोखिम महसूस न हो। जैसे, "आज का दिन कैसा बीता?" बहुत ही उचित प्रश्न है उस मौके के लिए। इस बात पर वह आसानी से बात शुरू कर सकती है और बहुत कुछ बताने को हो भी सकता है। माहौल सहज करने के लिए ऐसा प्रश्न करना और फिर धैर्य से पूरा जवाब सुनने के बाद थोड़ा अपना अनुभव भी बताना अनुकूल हो सकता है।

अब आप थोड़ा निजीपन की ओर बढ़ सकते हैं। संभ्रांत और सौम्य आवाज और भाषा में अपनी डेट की पोशाक के चयन की सराहना कर सकते हैं। रंगों की तारीफ करते हुए आप हौले से बता सकते हैं कि यह उस पर फब रहा है। उनके बालों आदि की भी तारीफ कर सकते हैं।

यह इसलिए भी जरूरी और महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पहली डेट के लिए उसने अतिरिक्त कोशिश की है। सजने-संवरने में समय लगाया है। कई बार लड़कियाँ ऐसी बातों में पहल करने से कतराती हैं लेकिन सहज और सही माहौल मिलने पर बहुत ही आसानी से ऐसी बातों में हिस्सा ले सकती हैं।

अब आप किसी अन्य विषय पर बातचीत शुरू कर सकते हैं। यहाँ लड़कों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अमूमन लड़के, लड़कियों को कम अक्लमंद समझते हैं पर यह विचार बहुत ही खतरनाक है, इसे भाँपते ही आपकी पार्टनर आपसे दूर हो जाएगी।

इसलिए संवाद बनाते समय किसी को भी छोटा न समझें। विषय पर बात करते समय यदि नया नजरिया सामने आता है तो उसे सराहें और बताएँ कि यह दृष्टिकोण बिल्कुल नय ा है।

इस पूरी बातचीत का आधार यह होना चाहिए कि आप दोनों ज्यादा सहज हों, अच्छा महसूस करें, एक दूसरे के बारे में थोड़ी निजी बातें भी जान पाएँ। बहुत ज्यादा निजी सवालो ं से भ ी बचन ा चाहिए । अगर आपने सावधानी के साथ यह पहली डेट पार कर ली तो निश्चित ही अगली कई डेट आपकी होगी। (वेबदुनिया फीचर डेस्क)

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सभी देखें

नवीनतम

कभी हैसियत का पैमाना होता था पानदान

राजनीतिक कटुता बढ़ाने से बचे विपक्ष

कहानी, उपन्यास लिखना और पढ़ना धीरज की बात है!

Christmas 2024 : रेड, शिमरी या वेलवेट? जानें क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट आइडियाज

साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा, हिंदी कवयित्री गगन गिल को मिलेगा सम्मान