खूबसूरत डेट के साथ एडवेंचर का कॉम्बिनेशन हो तो कहने ही क्या? आपके रिलेशन में यह नई ताजगी घोल देगा। आप कोई ऐसा डेस्टिनेशन चुनें, जहां प्रकृति की हरियाली तो हो ही, स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग, डीप फिशिंग वगैरह की भी सुविधा हो। यह सब आपको एडवेंचर का पूरा लुत्फ देंगी, और अगर गर्लफ्रेंड भी बिंदास हो तो मजा दोगुना हो जाएगा।
गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाने के दौरान अक्सर युवा अपनी जेब पर एक नजर डालते है। पॉकेट मनी ज्यादा साथ ना दें तो क्या आपके अरमान दिल में ही रह जाएंगे? नहीं जनाब, ऐसे में आप उन्हें ऐसी जगह ले जा सकते हैं, जहां ज्यादा खर्च भी न हो और आपका समय भी शानदार बीते।
यानी आप दोनों शाम के समय लांग वॉक पर जा सकते हैं, कोई मूवी प्लान कर सकते हैं, या फिर किसी पार्क में जाकर घंटों आंखों में आंखें डालकर एक-दूजे को निहारें। किसी सस्ते और सुरक्षित रेस्तरां में सिर्फ कॉफी या कुछ डेजर्ट से भी काम चल सकता है। बस, प्यार भरी बातें करना जरूरी है।
3. क्या है आपकी ड्रीम डेट
यह बहुत कुछ ख्वाबों को हकीकत की जमीं पर लाने जैसा है। हम सब अपने पार्टनर को लेकर कोई सपना देखते हैं जैसे अगर आपने कभी ख्वाब में सोचा है कि आप दोनों एक ही कलर की ड्रेस पहनकर किसी शांत समंदर के किनारे बैठे हैं और ढलती शाम में एक-दूसरे से रोमांटिक बातें कर रहे हैं, तो आप सच में ऐसा कर सकते हैं।
अपनी गर्लफ्रेंड को एक प्यारी-सी पसंदीदा कलर की ड्रेस गिफ्ट करें और खुद के लिए भी उसी रंग की ड्रेस खरीदें। जहां आपको ख्वाबों का नजारा देखने को मिले, ऐसी जगह ढूंढ लीजिए। हो गई ना आपकी ड्रीम डेट पूरी।
इसमें आप दोस्तों के साथ पार्टी रख सकते हैं। या फिर किसी दोस्त की शादी में जाकर अपने दिन को मेमोरेबल बना सकते हैं। इसके अलावा, आप एक-दूसरे के ग्रैंड पैरंट्स के घर जाकर समय बिता सकते हैं। या फिर दोनों किसी अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं। यह दिन आपके मन को एक अलग ही सुकून देगा। इस बहाने एक-दूजे के सोशल कन्सर्न्स भी पता चलेंगे।
5. रोमांटि क 'हम-तुम' डेट
अगर आप एक-दूसरे के साथ कोई ऐसा दिन बिताना चाहते हैं, जहां आप दोनों के सिवाय और कोई तीसरा न हो, तो ऐसे में आप किसी फाइव स्टार होटल में फाइव कोर्स डिनर का मजा ले सकते हैं। या फिर कैंडिल नाइट डिनर के साथ-साथ उनके साथ किसी रोमांटिक सांग पर डांस भी कर सकते हैं। इसके बाद एक प्यारा सा किस आपकी शाम को बेहतरीन बना देगा।
6 . फन और मस्त ी, डेट भी सस्ती
अगर आप दोनों को गेम्स का शौक है, तो वीडियो गेम, सॉफ्टबॉल, बास्केट बॉल, काइट फ्लाइंग, स्वीमिंग, बैडमिंटन जैसे गेम्स का मजा लिया जा सकता है। ये गेम्स आपको फन और मस्ती दोनों का ही मजा देंगे।
7. खिलखिलाती खुशियों भरी डेट
किसी भी त्योहार पर एक साथ समय बिताना आपके लिए एक यादगार दिन बन सकता है। यानी अगर होली या दीवाली है, तो आप एक साथ इन त्योहारों को सेलिब्रेट करने का प्लान बना सकते हैं। वहीं क्रिसमस पर चर्च में जाकर एक साथ मोमबत्तियां जलाएं या क्रिसमस ट्री सजाएं।
15 अगस्त या 26 जनवरी हो या मदर्स डे या फैमेली डे- इन मौकों को भी आप अपनी लाइफ के खास व्यक्ति के साथ सेलिबेट कर सकते हैं। अब यह आपकी मर्जी है कि आप अपने रोमांस को कितना गहरा और मीठा अंदाज देते हैं। खास बात है, दोनों का एक फीलिंग्स में डूबकर साथ में रहना और फिर माहौल तो बनाने से बनता है। हेव ए नाइस डेट...!